General knowledge in hindi GK Questions and Answers
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है -राजस्थान
- भारत की सबसे अधिक गहरी खान कौन-सी है – कोलार की खान
- किस देश के घास के मैदान ‘ पम्पास ‘ कहलाते हैं –अजेॅन्टीना के
- देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है – पुणे में
- छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी – पारसनाथ
- किस नदी का उद्गम स्थल भूमध्य रेखा के निकट से होता है – नील नदी
- विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती नदी किसे कहा जाता है- ह्वांग हो नदी को
- बंगाल के द्वितीय विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था – लॅार्ड माउण्टबेटेन
- महावीर स्वामी का जन्म कुंडग्राम में हुआ था- इसका आधुनिक नाम क्या है – बासुकुंड
- गुजरात का सोमनाथ मंदिर किस देवता को समर्पित है- शिव को
- भारत में खुलने वाला पहला बैंक – बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (सन् 1770 में खुला)
- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं – रघुराम राजन
- भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था – बैंक ऑफ हिंदुस्तान
- भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक – भारतीय स्टेट बैंक
- पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था –पंजाब नेशनल बैंक
- भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक –आईसीआईसीआई बैंक
- वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष –अरूंधती भट्टाचार्या
- अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं –रिवर्स रेपो
- भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है – आवास ऋण
- बिहार में 1857 ई. के विद्रोह को किसने नेतृत्व प्रदान किया था – कुँवर सिंह
- विश्व में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी – सीरीमावो भण्डारनायके
- उत्तर प्रदेश में विकेन्द्रित नियोजन प्रणाली कब शुरू की गई – 1982-83 ई. में
- भारतीय संविधान कब लागू हुआ था – 26 जनवरी, 1950 को
- आधुनिक चिकित्सा के पिता कोन है – हिप्पोक्रेट्स
- आधुनिक भौतिके के पिता कोन है – गैलीलियो गैलीली
- नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है – उत्तराखंड
- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे कहाँ स्थित है – प. बंगाल
- माधवराव नारायण पेशवा कब बने – 1761 में
- गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली- 1699 ई. में
- संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान होमस्टेक किस राज्य में स्थित है – दक्षिण डकोटा में
- भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है- नादिर शाह को
- किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे- अवध के शासक
- एण्डीज पवॅतमाला दक्षिण अमेरिका सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है – एकांकागुआ
- किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी- गुरु अर्जुन देव
- सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ- मुहम्मद शाह
- फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना- सैय्यद बंधु
- शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था – भू-राजस्व का 33%
- विट्ठल स्वामी मंदिर – कर्नाटक
- सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन सा है — वीणा
- मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है –स्पेन और पुर्तगाल
- एलोरा की गुफाएं कहाँ स्थित है – महाराष्ट्र
- बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है— भास्कर
- कौनसा जानवर नित्य एक ही स्थान पर मल त्यागने की प्रवृत्ति रखता है – गैंडा
- कौनसा जानवर खड़े-खड़े ही सो लेता है- घोड़ा
- कंप्यूटर साइंस जॉर्ज Boole और एलन ट्यूरिंग के पिता
- मानव शरीर में कशेरुकी की संख्या कितनी है – 38
- टेलीफोन के पिता – अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
- मानव शरीर में सबसे अधिक अस्थियों की संख्या किस अंग में होती है – हाथ
- बायोलॉजी किस भाषा का शब्द है – ग्रीक
- पौधों में मोज़ेक रोग किसके कारण उत्पन्न होता है – वायरस
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now