General knowledge samanya gyan hindi
- पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था – 18 मई, 1974
- ‘डूरण्ड रेखा’ किस देशों की महत्वपूर्ण सीमा के बीच में है – पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
- कौनसा राजमार्ग दिल्ली एवं लखनऊ को जोड़ता है – एनएच.24
- किस बन्दरगाह को ‘आँफ स्प्रिंग आँफ पार्टीशन’ कहा जाता है, क्योंकि इसका विकास विभाजन के
- पश्चात् कराची बन्दरगाह की एवज में किया गया था – कांडला बन्दरगाह
- केन्द्रीय सरकार ने ‘गाँव की ओर एक कदम’ की नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम
- ‘भारत निर्माण योजना’ था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई – 16 दिसम्बर, 2005
- ब्राजील की प्रथम महिला राष्ट्रपति किसको चुना गया – डिमला रोजेफ
- कंप्यूटर प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शंस को क्या कहते हैं – डीबगिंग
- कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है – हार्डवेयर
- किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता – एमीबा
- हड्डियों के जोड़ पर यूरिक ऐसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना किस रोग का कारण बनता है – गठिया
- मोटर कार के धुएं से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक का नाम क्या है – सीमा
- मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है – बांग्लादेश
- प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन.सा रंग सबसे अधिक विचनल दर्शाता है – बैंगनी
- कोयले की खानों में विस्फोट करने वाली गैस प्रायः कौन सी होती है – मीथेन
- भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था – डाँ. एस. राधाकृष्णन
- भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय का नाम क्या है – भील
- संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता? प्राक्कलन समिति
- राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है – छह वर्ष
- ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है – साहित्य
- संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी राष्ट्रीय व्यक्ति कौन था – बुतरोस गाली
- लाल लाजपत राय किसके विरद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए – अंग्रेजो
- प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था – चंदेल राजाओं ने
- भारत के स्थलाड्डतिक मानचित्र को कौन.सा संगठन बनाता है – भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
- कौन.सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है – संयुक्त राज्य
- किसी क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व किसकी संख्या से मापा जाता है – लोगों की
- कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्ड्डष्ट गैस कौन सी है – रैडोन
- वसुंधरा शिखर सम्मेलन कहां हुआ था – ब्राजील
- मार्च 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की
- भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ, वे किस जगह थे – फुकुशीमा में
- ब्लड गु्रप की खोज किसने की – लैंड स्टेनर
- अहिंसा का चरम स्वरूप किस धर्म में सर्वाधिक पालन किया जाता है – जैन धर्म
- हिंदू कानून जिनकी देन है वह कौन थे – मनु
- चंद्रगुप्त मौर्य ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन किस स्थान पर गुजारे थे – श्रवणबेलगोल
- मुगलकाल में न्यायालयों में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था – पर्सियन
- 1605 में डचों ने सबसे पहले भारत में जहां अपना अधिकार जमाया, वह कौन सा स्थान था- मसूलीपटनम
- महात्मा गांधी ने किस साप्ताहिक अंग्रेजी अखबार का संपादन किया – यंग इंडिया
- भारत में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति कौन हैं – ज्योति बसु
- जिप्सीयों का मूल निवास स्थान कहां था – मिश्र
- भारत में सबसे गहरी खान कहां स्थित है – कोलार
- इस समय भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज पदार्थ कौन सा है – कोयला
- कोंकण रेलवे लाईन की लंबाई कितने कि.मी. है – 760 कि.मी.
- वी द पीपुल नामक प्रसिद्ध किताब किसने लिखी – नाना पालकीवाला
- मिस किम कैंपबेल किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं – कनाडा
- अनसाँलिसिटेड ईमेल को क्या कहते हैं – स्पैम
- प्रेजेंटेशन/स्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यतः कौन-सा एप्लिकेशन प्रयोग किया जाता है -पावरपाइंट
- युआन कहां की मुद्रा है – चीन
- नीलगिरि पहाडि़यों में पेड़ की कौन सी सामान्य जाति है –यूकेलिप्टस
- सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री कौन था – मनमोहन सिंह
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now