General knowledge samanya gyan hindi

General knowledge samanya gyan hindi

  1. पोखरन में अणु विस्फोटन कब हुआ था – 18 मई, 1974
  2. ‘डूरण्ड रेखा’ किस देशों की महत्वपूर्ण सीमा के बीच में है –  पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
  3. कौनसा राजमार्ग दिल्ली एवं लखनऊ को जोड़ता है एनएच.24
  4. किस बन्दरगाह को ‘आँफ स्प्रिंग आँफ पार्टीशन’ कहा जाता है, क्योंकि इसका विकास विभाजन के
  5. पश्चात् कराची बन्दरगाह की एवज में किया गया था – कांडला बन्दरगाह
  6. केन्द्रीय सरकार ने ‘गाँव की ओर एक कदम’ की नीति स्वीकार करते हुए एक योजना जिसका नाम
  7. ‘भारत निर्माण योजना’ था, प्रारम्भ की। यह योजना कब शुरू हुई – 16 दिसम्बर, 2005
  8. ब्राजील की प्रथम महिला राष्ट्रपति किसको चुना गया – डिमला रोजेफ
  9. कंप्यूटर प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शंस को क्या कहते हैं – डीबगिंग
  10. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है हार्डवेयर
  11. किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता एमीबा
  12. हड्डियों के जोड़ पर यूरिक ऐसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना किस रोग का कारण बनता है – गठिया
  13. मोटर कार के धुएं से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक का नाम क्या है सीमा
  14. मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है – बांग्लादेश
  15. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन.सा रंग सबसे अधिक विचनल दर्शाता है बैंगनी
  16. कोयले की खानों में विस्फोट करने वाली गैस प्रायः कौन सी होती है – मीथेन
  17. भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था डाँ. एस. राधाकृष्णन



  18. भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय का नाम क्या है भील
  19. संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता? प्राक्कलन समिति
  20. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है – छह वर्ष
  21. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है – साहित्य
  22. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी राष्ट्रीय व्यक्ति कौन था – बुतरोस गाली
  23. लाल लाजपत राय किसके विरद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए – अंग्रेजो
  24. प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था – चंदेल राजाओं ने
  25. भारत के स्थलाड्डतिक मानचित्र को कौन.सा संगठन बनाता है – भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
  26. कौन.सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है – संयुक्त राज्य
  27. किसी क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व किसकी संख्या से मापा जाता है – लोगों की
  28. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्ड्डष्ट गैस कौन सी है रैडोन
  29. वसुंधरा शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ब्राजील
  30. मार्च 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की
  31. भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ, वे किस जगह थे फुकुशीमा में
  32. ब्लड गु्रप की खोज किसने की – लैंड स्टेनर
  33. अहिंसा का चरम स्वरूप किस धर्म में सर्वाधिक पालन किया जाता है – जैन धर्म
  34. हिंदू कानून जिनकी देन है वह कौन थे – मनु
  35. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन किस स्थान पर गुजारे थे – श्रवणबेलगोल
  36. मुगलकाल में न्यायालयों में किस भाषा का प्रयोग किया जाता था – पर्सियन
  37. 1605 में डचों ने सबसे पहले भारत में जहां अपना अधिकार जमाया, वह कौन सा स्थान था- मसूलीपटनम
  38. महात्मा गांधी ने किस साप्ताहिक अंग्रेजी अखबार का संपादन किया – यंग इंडिया
  39. भारत में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री बने रहने वाले व्यक्ति कौन हैं – ज्योति बसु
  40. जिप्सीयों का मूल निवास स्थान कहां था – मिश्र
  41. भारत में सबसे गहरी खान कहां स्थित है – कोलार
  42. इस समय भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज पदार्थ कौन सा है – कोयला
  43. कोंकण रेलवे लाईन की लंबाई कितने कि.मी. है – 760 कि.मी.
  44. वी द पीपुल नामक प्रसिद्ध किताब किसने लिखी – नाना पालकीवाला
  45. मिस किम कैंपबेल किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं – कनाडा
  46. अनसाँलिसिटेड ईमेल को क्या कहते हैं – स्पैम



  47. प्रेजेंटेशन/स्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यतः कौन-सा एप्लिकेशन प्रयोग किया जाता है -पावरपाइंट
  48. युआन कहां की मुद्रा है –  चीन
  49. नीलगिरि पहाडि़यों में पेड़ की कौन सी सामान्य जाति है –यूकेलिप्टस
  50. सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री कौन था – मनमोहन सिंह

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *