hndi grammer in hindihndi grammer in hindi

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(531) विधि का यही…. है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।

(A)अध्यादेश
(B)विधान
(C)प्रावधान
(D)अनुदेश
Answer- (B)

(532) संविधान में हिन्दी को … कहा गया है।

(A)आर्यभाषा
(B)सम्पर्क भाषा
(C)राष्ट्र भाषा
(D)राजभाषा
Answer- (D)

(533) ….. पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।

(A)अनुशासन
(B)व्यवस्था
(C)प्रशासन
(D)परम्परापूर्ण
Answer- (A)

(534) वर्तमान …. में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।

(A)सन्दर्भ
(B)क्षेत्र
(C)घटनाओं
(D)कार्यकलापों
Answer- (A)

(535) राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए….. जमा खाता खुलवाया है।

(A)अनुवर्ती
(B)आवर्ती
(C)समवर्ती
(D)प्रत्यावर्ती
Answer- (A)

(536) कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से… है।

(A)अज्ञात
(B)अभिज्ञ
(C)अनभिज्ञ
(D)अवगत
Answer- (D)

(537) देशवासियों में परस्पर …. होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है।

(A)सहयोग
(B)सहानुभूति
(C)सदभाव
(D)सम्बन्ध
Answer- (C)

(538) एक-न-एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई….नहीं है।

(A)भ्रम
(B)दुविधा
(C)असत्य
(D)संदेह
Answer- (D)

(539) ”चमड़ी जाए पर….. न जाए”

(A)इज्जत
(B)पैसा
(C)पगड़ी
(D)दमड़ी
Answer- (D)

(540) देवदत्त के बाण से …. पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा शुश्रुषा करने लगे।

(A)हत
(B)आहत
(C)निहत
(D)हताहत
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(541) राम पढ़ता है।

(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(542) उसने परिश्रम तो बहुत किया किन्तु सफलता नहीं मिली।

(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(543) यदि सही दिशा में परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल हो जाओगे।

(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(544) ईश्वर तुम्हें सफलता दे।

(A)प्रश्नवाचक वाक्य
(B)विस्मयवाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक
(D)इच्छावाचक वाक्य
Answer- (C)

(545) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।

(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(546) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।

(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(547) मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।

(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(548) राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है।

(A)संयुक्त वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(549) आज बहुत पानी गिरा।

(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)उपवाक्य
Answer- (A)

(550)तुलसीदास ने कहा है कि विनाशकाल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।

(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)सरल वाक्य
Answer- (C)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(551) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।

(A)कर्तृवाच्य
(B)कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(552) वहाँ जाओ।

(A)निषेधवाचक
(B)अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D)प्रश्नवाचक
Answer- (C)

(553) जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।

(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(554) मोहन नहीं आने वाला है।

(A)बलदायक
(B)संदेहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D)नकारार्थक
Answer- (D)

(555) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?

(A)लड़कियों ने माँ को देखा
(B)उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D)यह काम तुमसे ही संभव है
Answer- (B)

(556) निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-

(A)सीता कपड़ा सीती है
(B)यहाँ बैठा नहीं जाता
(C) कपड़ा सिया जाता है
(D)मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (B)

(557 ) निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-

(A)मोहन पुस्तक पढ़ता है
(B)आपके द्वारा मालूम हुआ
(C) नींद नहीं आती
(D)पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (A)

(558 ) निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-

(A)उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया
(B)सुबह हुई और वह आ गया
(C) राहुल धीरे-धीरे लिखता है
(D)जो बड़े है, उन्हें सम्मान दो
Answer- (C)

(559 ) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-

(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)

(560) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-

(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें