Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 13

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(561) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(A)गेहूँ पिस रहा है
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D)राम पत्र लिखता है
Answer- (A)

(562) ‘वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है’।
इस वाक्य का बिना अर्थ बदले निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा।

(A)वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(B)उसके सम्मान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है
(D)अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती
Answer- (B)

(563) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?

(A)मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(B)लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(D)मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
Answer- (B)

(564) उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा।

(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)प्रश्नवाचक वाक्य
Answer- (C)

(565) निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?

(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
Answer- (C)

(566) निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?

(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
Answer- (B)

(567) अरे ! उसने तो कमाल कर दिया।

(A)निषेधवाचक
(B)प्रश्नवाचक
(C) विस्मयबोधक
(D)इच्छावाचक
Answer- (C)

(568) ”राम घर गया। उसने माँ को देखा।” का संयुक्त वाक्य बनेगा।

(A)राम ने घर जाकर माँ को देखा
(B) राम घर गया और उसने माँ को देखा
(C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(569) वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो।

(A)सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(570) वाक्य के घटक होते है-

(A)उद्देश्य और विधेय
(B) कर्त्ता और क्रिया
(C) कर्म और क्रिया
(D)कर्म और विशेषण
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(571) निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?

(A)वह खाना खाकर सो गया
(B)उसने खाना खाया और सो गया
(C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(D)रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
Answer- (B)

(572) निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?

(A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(B) नेताजी भाषण देकर चले गए
(C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(D)बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
Answer- (C)

(573) निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?

(A) अलप विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) निर्देशक चिह्न
(D)अवतरण
Answer- (D)

(574) इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?

(A) ,
(B) ;
(C) ?
(D)।
Answer- (D)

(575) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:

(A) राम के धनुष भंग करते ही
(B)दूसरे राजाओं के
(C)वक्ष पर साँप लोटने लगे।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (C) कलेजे पर साँप लोटने लगे

(576) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:

(A) दीपावली पर कुछ लोग
(B)चमचमाती चाँदी के बर्तन
(C)खरीदने का लोभ संवरण न कर सके।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) चाँदी के चमचमाते बर्तन

(577) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-

(A) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
(B) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
(C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें।
(D) नेताओं का हित इसमें है कि लोग उनसे लड़ते रहें।
Answer- (C)

(578) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A) प्रत्येक देशवासियों को
(B) देश की सेवा में
(C) तन, मन, धन अर्पण करना चाहिए।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) प्रत्येक देशवासी को

(579) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A) आतंकवाद शायद एक दिशाहीन
(B) उद्देश्यहीन अंधेरा है
(C) जो विश्व शांति एवं प्रगति को निगल रहा है।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) आतंकवाद एक दिशाहीन

(580) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A) तुम कक्षा में आते हो
(B) तो तुम्हारी पुस्तक
(C) साथ क्यों नहीं लाते ?
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) तो अपनी पुस्तक

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(581) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A) गुणी मनुष्य कहता है
(B) कि मैं विविध प्रकार के दुःखों को
(C) सहन करके भी दुःखी नहीं हूँ।
(D)कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) साहसी मनुष्य कहता है

(582) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A) फूल में सुगंध
(B) होती है और
(C) तितली के पास सुन्दर पंख
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (C) तितली के सुन्दर पंख

(583) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A)अध्यापक ने
(B) आज हमारे को
(C) नया पाठ पढ़ाया
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer-(B) आज हमें

(584) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A)बुरा से बुरा आदमी
(B) भी सम्मान
(C) चाहता है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A)बुरे से बुरा

(585) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A)जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा
(B) शरीर की शोभा बढ़ जाता है
(C) उसी प्रकार अलंकारों से
(D) भाषा में लालित्य आ जाता है।
(E) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) शरीर की शोभा बढ़ जाती है

(586) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A)सीता राम की
(B) आज्ञाकारी
(C) पत्नी थी
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (B) आज्ञाकारिणी

(587) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-

(A)व्यक्ति के हर प्रकार के कष्टों को
(B) वह पल भर में
(C) दूर करती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
Answer- (A) व्यक्ति के हर प्रकार के कष्ट को

(588) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-

(A)मैं गाने की कसरत करता हूँ।
(B)मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(C)मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
(D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।
Answer- (B)

(589) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-

(A)वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(B)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होती है।
(C)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
(D) वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
Answer- (A)

(590) अंगूठी का नग होना का अर्थ है-

(A)बहुत सुन्दर
(B)छिपा हुआ
(C)बहुत प्रिय
(D) अनुरूप जोड़ा होना
Answer- (D)

Hindi Grammar MCQ

(591) समुद्र मंथन करना का अर्थ है-

(A)घोर तप करना
(B)दृढ प्रतिज्ञा करना
(C)उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना
Answer- (D)

(592)विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-

(A)सिर कटाना
(B)सिर चढ़ाना
(C)सिर झुकाना
(D) सिर उठाना
Answer- (D)

(593) नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है-

(A)पानी में आग लगाना
(B)पानी-पानी होना
(C)पानी फेर देना
(D) पानी भरना
Answer- (C)

(594) मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-

(A)नाता टूट जाना
(B)डेरा उठ जाना
(C)अन्न जल उठ जाना
(D) हाथी तंग होना
Answer- (C)

(595) भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव हार गयी। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-

(A) अन्तर पट खुलना
(B)लुटिया डूब जाना
(C)अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
(D) भूत भगाना
Answer- (B)

(596) तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है-

(A) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
(B)किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(C)दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(D) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना
Answer- (A)

(597) ढपोर शंख का अर्थ है-

(A) सब संबंध छोड़ देना
(B)काँपने लगना
(C)विख्यात होना
(D) बेवकूफ
Answer- (D)

(598) दिल पक जाना का अर्थ है-

(A) अच्छा लगना
(B)प्रेम न होना
(C) अत्यन्त पीड़ित होना
(D) कष्ट पहुँचना
Answer-(C)

(599) आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है-

(A) उचित सामंजस्य का अभाव
(B)छोटा-बड़ा होना
(C) रंग बिरंग होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा होना
Answer- (D)

(600) पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे …..।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

(A)कहीं का न रखा
(B)ठिकाने लगा दिया
(C)तिलांजलि दे दी
(D) घर से निकाल दिया
Answer-(C)

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें