how to type without keyboard – कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग

how to type without keyboard – कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग




की-बोर्ड कम्‍प्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग, जिससे आप सब कुछ टाइप कर पाते हैं, कम्‍प्‍यूटर को कोई भी कमाण्‍ड दे पाते हैं, ईमेल कर पाते हैं और साथ ही साथ कम्‍प्‍यूटर पर गेम्‍स भी खेल पाते हैं और भी बहुत सारे काम होते हैं जिनमें की-बोर्ड की आवश्‍यकता होती है और अगर यही की-बोर्ड अचानक खराब हो जाये तो ….

कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग 

क्‍या आप जानते है कि करीब 10 लाख की-स्‍ट्रोक के बाद आपके की-बोर्ड के खराब होने की संभावना बढ जाती है या किसी तकनीकी खराबी के कारण भी आपके की-बोर्ड का कोई बटन अचानक काम करना बन्‍द कर देता है। इसके अलावा भी की-बोर्ड खराब होने के कारण होते हैं, जैसे धूल गंदगी या की-बाेर्ड पर कुछ खाने-पीने का सामान गिरने से भी की-बोर्ड खराब हो सकता है। अब यह तो हो गये की-बोर्ड खराब होने के कारण, लेकिन अगर आपका की-बोर्ड अचानक खराब हो जाये और आपको कोई जरूरी मेल भेजना हो या कुछ टाइप करना हो तो आप क्‍या करेगें, आईये जानते हैं –




 

इसके लिये हम यूज करेगें वर्चुअल की-बोर्ड। वर्चुअल की-बोर्ड आपको केवल माउस की सहायता से टाइप करने की सुविधा प्रदान करना है। लेकिन क्‍या आप वर्चुअल की-बोर्ड से आम की-बोर्ड की तरह टाइप कर सकते हैं, तो इसका जबाब है हॉ आप वर्चुअल की-बोर्ड से बिलकुल आम की-बोर्ड की तरह काम कर सकते हैं और अगर आपके पास विंडोज 7 है तो यह और भी सरल हो जाता है। विंडोज 7 में वर्चुअल की-बोर्ड पर आपको टाइपिंग करने का नया अनुभव प्राप्‍त होगा। इसका कोई भी बटन माउस से क्लिक करने पर आपको इसके टाॅप पर कई सारे कम्‍पलीट शब्‍द दिखाई देगें। जो आपको तेजी से टाइप करने में मदद करेगें।on%2Bscreen%2Bkeyboard - how to type without keyboard - कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग

  1. बस माउस उठाईये
  2. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये।
  3. All Programs पर जाईये।
  4. Accessories पर जाईये और Ease of Access पर क्लिक कीजिये
  5. यहॉ आपको On-Screen Keyboard दिखाई देगा इसको आेपन कर लीजिये।
  6. और बस टाइप करना शुरू कर दीजिये।




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में