Most RSCIT Question in hindi
- तृतिय पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक है
(A) ट्रांजिस्टर (B) इंटिग्रेटेड सर्किट
(C) इलेक्ट्रोन ट्यूब (D) इनमे से कोई नहीं
- DIFFERENCE ENGINE का आविष्कार कीस ने किया था
- जॉन वान न्यूमैन ने (B) चार्ल्स बैवेज ने
(C) ब्लेज पास्कल ने (D) टिन बर्नर्सली ने
- प्रथम जनरेशन कंप्यूटर सिस्टम में किसका USE होता था
- वैक्यूम टूयूब (B) ट्रांजिस्टर
(C) इंटिग्रेटेड सर्किट (D) A और B दोनों
- निम्न में कौन सी युक्ति प्रथम से दितीय जनरेशन कंप्यूटर में परिवर्तन के लिए उतरदायी है
- माइक्रोप्रोसेसर (B) इलेक्ट्रोन टूयूब
(C) ट्रांजिस्टर (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
- कंप्यूटर के लिए आई. सी. चिप सामान्यतया किससे बनायी जाती है
- सीसा (B) क्रोमियम
(C) सिलिकॉन (D) तांबा
- माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत किस पीड़ी में हुई
- प्रथम (B) दितीय
(C)तृतिय (D) चतुर्थ
- प्रथम माइक्रोप्रोसेसर कब विकसित किया गया एवं उसका नाम क्या था
- 1971,इंटेल 4004 (B) 1975,इंटेल 4005
(C) 1970,इंटेल 100 (D) 1972, इंटेल 200
- BASIC कंप्यूटर भाषा किस पीड़ी में आई
- प्रथम (B) दितीय
(C) तृतिय (D) चतुर्थ
- ENIAC का पूरा नाम क्या है
- इलेक्ट्रॉनिक न्युमेरिक अमेरिकन कोड
- इलेक्ट्रॉनिक न्युमेरिक इंटिग्रेटर एंड कैलकुलेटर
- इलेक्ट्रॉनिक नंबर इंटिग्रेटर एंड सर्किट
- उपयुक्त सभी
- IBM का पूरा नाम क्या है
- इटैलियन बिजनेस मशीन (B) इंटीग्रल बिजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (D) इण्डियन बिजनेस मशीन
- अमेरीका के रक्षा विभाग ने 1900 में किसके सम्मान में एक नयी प्रोग्रामिंग भाषा “ADA” का नाम दिया
(A) अगस्ता एडीए किंग (B) अगस्ता आर्थन केली
(C) जे.एस.किल्बी ने (D)चार्ल्स बैबेज ने
- वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का अनावरण कब किया गया था
(A) 1990 (B) 1980
(c) 1995 (d)1991
- ULSIका पूर्ण रूप है
(A) अमेरिकन सोर्स सी (B) अल्ट्रा लार्ज स्केल इलेक्ट्रोन
(c) अल्ट्रा लेस स्टेंडर्ड इनफार्मेशन (D) अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल किया था
(A) मशीन भाषा का (B) असेम्बीली भाषा का
(C) फोरट्रोन भाषा का (D) BASSIC भाषा का
15.मदरबोर्ड किस प्रकार की एक डिवाइस है
(A) स्टोरेज (B) इनपुट
(C) आउटपुट (D) प्रोसेसिंग
16.जब हम internet में कोई साईट खोलते है तो उसके आगे www
लगाते है, www का full form है
(A) Wide Area Network (B)world windows web
(C) world wide web (D) world wide area
17.सबसे पहले calculating Device कौनसी है
(A) अबेकस (B) एलास्का
(C) यांत्रिक (D) इनमें से कोई नहीं
18.निम्न में से एक वेब ब्राउजर नहीं है
(A) मोजिला फायरफोक्स (B) गुगल क्रोम
(C) सफारी (D) याहू
- आई. सी. का अर्थ है
(A) information cell (B) integrated Circuit
(C) information circuit (D) international Circuit
- IBM का उदय कब हुआ
(A) 1920 (B) 1930
(C) 1924 (D) 1936
- प्रथम वाणिज्य कम्पुटर का क्या नाम था
(A) यूनीवैक (B) एनीऐक
(C) मार्क -1 (D) अबैकस
- पहली बार इलेक्ट्रानिक डिजिटल कम्प्यूटिंग डिवाइस का निर्माण किसने किया था
(A) जॉन वोन न्यूमैन ने (B) एटानासौफ बेरी ने
(c) टिम ब्रन्स्रली और बेबैज नी (D) ब्लेज पास्कल और न्यूटन ने
- सरकारी ओंर गैर – सरकारी दोनों कम्पनियो ने डेटा प्रोसेसिंग के लिए पंच कार्ड का इस्तेमाल कब किया
(A) 1952 (B) 1975
(C) 1970 (D) 1960
- इंटेल द्धारा किस कंप्यूटर पुर्जे का निर्माण किया जाता है
(A)माइक्रोप्रोसेसर (B) रैम
(C) हार्ड डिस्क (D) उपयुक्त सभी
- प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में दोष था
(A) बड़ा आकार (B) छोटा आकार
(C) उष्मा की उतपत्ति न होना (D) B या C दोनों
- तीसरी जनरेशन (पीडी) कंप्यूटर कब विकसित किया गया
(a) 1949 से 1955 (B) 1965 से 1970
(c) 1965 से 1975 (D) 1970 से 1975
- इनमे से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नही है
(A) विंडोज 7 (B) पेजमेकर
(C) नोटपैड (D) फोटोशोप
- इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है
(A) प्रिंटर (B) प्रोजेक्टर
(C) मॉनिटर (D) जोस्टिक
- आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है
(A) स्कैनर (B) प्लॉटर
(C) टेप (D) सॉफ्टवेयर
- कंप्यूटर का बुद्धिमता स्तर (IQ) होता है
(A) 0 (B) 50
(C) 100 (D) असीमित
- दूसरी जनरेशन (पीडी) में पेश की हाई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा (लैंग्वेज) है
(A) फोर्टोंन(FORTRRN) IV, पास्कल(PASCAL), बेसिक(BASIC)
(B) C\C++
(C) कोबोल (COBOL) और फॉरट्रोन
(D) इनमें से कोई नहीं |
- प्रथम इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर है |
(A) MARKI (B) MAIN FRAME
(C) SUPER (D) ENIAC
- वह कंप्यूटर जिसमें सर्वप्रथम पूर्णरूप से स्वचालित गणना करने की योग्यता थी |
(A) ENIAC (B) MARK-1
(C) UNIVC-1 (D) EDSAC
- मशीन लैंग्वेज हे |
(A) केवल कंप्यूटर की भाषा
(B) पहला लिखा हुआ प्रोग्राम
(C) अलग तरह का भाषा अलग-अलग कंप्यूटर में
(D) उपरोक्त सभी
- पहली पीडी के कंप्यूटर में डेट भडारण के लिए किसको इस्तेमाल किया गया हे |
(A) वेक्यूम टूयूब (B) ट्रांजिस्टर
(C) चुम्बकीय ड्रम (D) इंटीग्रेटेक सर्किट
- प्रथम जनरेशन कंप्यूटर कब विकसित किया गया है |
(A) 1946-1955 (B) 1945-1955
(C) 1942-1956 (D) 1944-1956
- कोबोल और फोरट्रोन के रूप में उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाए किस पीडी में शुरु की गई है |
(A) प्रथम (B) दितीय
(C) तरतिय (D) चतुर्थ
- पाचवी जनरेशन (पीढ़ी) में पेश की हाई लेवल प्रोग्रामिग भाषा है
(A) कोबोल (cobol) और फॉरटोंन (B) JAVA,VB और .NET
(C) C,C++ (D) पास्कल और बैसिक
- वर्ष 1946 में प्रथम ALL-PURPOSE इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर ENICAC कहा शुरू किया गया
(A) पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय (B) इदिरा गाधि कंप्यूटर विश्वविद्यालय
(C) इंडियन इंस्टिट्यूटऑफ़ कॉमर्स (D) युनिवर्सल विश्वविधालय
- SMPS का पूरा नाम क्या है |
(A) मैन पॉवर सप्लाई (B) सर्विस मेंकट पॉवर शॉप
(C) सेव पॉवर मेन सप्लाई (D) स्विच मोड़ पॉवर सप्लाई
- —–एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को प्रोसेस करके उन्हें इनफार्मेशन में CHANGE करता है |
(A) कंप्यूटर (B) स्टाइल
(C) केस (D) प्रोसेसर
- डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किस पीडी में किया गया है |
(A) प्रथम (B) दितीय
(C) तर्तीय (D) चतुर्थ
- कंप्यूटर हार्ड डिस्क है|
(A) कंप्यूटर सोफ्टवेयर (B) कंप्यूटर हार्डवेयर
(C) एक अर्थमेटीक और लोजिकल है (D ऑपरेटिग सिस्टम
- चोथी जनरेशन (पीढ़ी) कंप्यूटर कब विकसित किया है |
(A) 1975-1988 (B) 1790-1800
(C) 1875-1988 (D) 1965-1975
- एक कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) स्टार्टिंग (B) हयबरनेटिंग
(C) बूटिंग (D) टर्नल ऑन