Multiple Words Hindi Grammar अनेकार्थी शब्द हिंदी व्याकरण
(1) ‘अवगुंठन’ का अर्थ है?
(A) घूँघट
(B) अँगूठा
(C) गाँठ बाँधना
(D) गूँथना
उत्तर- (A)
(2) ‘एषणा’ का अर्थ है?
(A) घृणा
(B) अनिच्छा
(C) अभिलाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(3) ‘दैवज्ञ’ का अर्थ हैं?
(A) देवता
(B) ज्योतिषी
(C) किन्नर
(D) गंधर्व
उत्तर- (B)
(4) ‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता?
(A) ब्राह्मण
(B) पक्षी
(C) दांत
(D) विदेह
उत्तर- (D)
(5) अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ हैं?
(A) रथ
(B) पारा
(C) हाथी
(D) मोक्ष
उत्तर- (C)
(6) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं हैं?
(A) गाय
(B) नदी
(C) इन्द्रिय
(D) गज
उत्तर- (D)
(7) अनेकार्थी शब्द ‘अब्ज’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए?
(A) शंख
(B) चन्द्रमा
(C) मेघ
(D) कपूर
उत्तर- (C)
(8) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘पतवार’ भी हैं?
(A) कान
(B) कर्ण
(C) श्रुति
(D) श्रवणेन्द्रिय
उत्तर- (B)
(9) निम्नलिखित में से कौन- सा शब्द ‘पानी’ का भी अर्थ देता हैं?
(A) जंगल
(B) वन
(C) अरण्य
(D) कानन
उत्तर- (B)
(10) इनमें से कोई-सा शब्द ‘अम्बर’ का अनेकार्थी हैं?
(A) गगन
(B) पृथ्वी
(C) चन्द्रमा
(D) वायु
उत्तर- (A)
(11) ‘अचल’ शब्द का अर्थ हैं ‘स्थिर’ और दूसरा अर्थ हैं?
(A) चलायमान
(B) निश्चल
(C) स्थविर
(D) गतिमान
उत्तर- (B)
(12) कौन-सा शब्द ‘द्विज’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) चन्द्रमा
(B) पक्षी
(C) दाँत
(D) सिंह
उत्तर- (D)
(13) निम्नलिखित विकल्पों में से ‘मत्सर’ शब्द का अनेकार्थी रूप नहीं हैं?
(A) क्रोध
(B) राग
(C) द्वेष
(D) ईर्ष्या
उत्तर- (B)
(14) ‘सर्प’, ‘मेघ’, ‘हरिण’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) सारंग
(B) नारंग
(C) शारंग
(D) षडंग
उत्तर- (A)
(15) ‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘सूर्य’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) गोचर
(B) गो
(C) खेचर
(D) सचराचर
उत्तर- (B)
(16) ‘प्रतिष्ठा’, ‘जल’, ‘चमक’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अग्नि
(B) आकाश
(C) मोती
(D) पानी
उत्तर- (D)
(17) ‘विधि’ के इन अनेकार्थी शब्दों में एक गलत हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) ब्रह्मा
(B) कानून
(C) अवधि
(D) पद्धति
उत्तर- (C)
(18) इनमें से ‘अमृत’ शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा हैं?
(A) वज्र
(B) तूणीर
(C) पीयूष
(D) वाण
उत्तर- (C)
(19) कौन सा शब्द ‘अर्क’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) सूर्य
(B) प्रकाश किरण
(C) आक का पेड़
(D) ज्वाला
उत्तर- (D)
(20) कौन सा शब्द ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) पत्ता
(B) चिट्टी
(C) कागज
(D) पुष्प
उत्तर- (C)
(21) निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘फल’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) परिणाम
(B) हल्का
(C) प्रभाव
(D) रसयुक्त
उत्तर- (B)
(22) ‘जीवन का एक अर्थ है ‘जिन्दगी’, दूसरा है?
(A) पानी
(B) जीने का ढंग
(C) वायु
(D) प्राणी
उत्तर- (A)
(23) निम्नलिखित में एक शब्द ‘घन’ का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) बादल
(B) घना
(C) घनिष्ट
(D) हथौड़ा
उत्तर- (C)
(24) यह शब्द ‘रस’ का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) रूप
(B) स्वाद
(C) पानी
(D) पारा
उत्तर- (D)
(25) निम्नलिखित शब्दों में एक ‘वर’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) वरदान
(C) पति
(D) सुवर्ण
उत्तर- (D)
(26) निम्नलिखित शब्दों में एक अनेकार्थी हैं?
(A) शेर
(B) गोली
(C) कुत्ता
(D) हिमालय
उत्तर- (B)
(27) निम्नलिखित में एक शब्द अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) पत्र
(B) मुद्रा
(C) दंड
(D) पुस्तक
उत्तर- (D)
(28) ‘भक्ति’ का अर्थ नहीं हैं?
(A) सेवा
(B) पूजा
(C) श्रद्धा
(D) कविता
उत्तर- (D)
(29) ‘अनुरोध आग्रह’ शब्द-युग्म में अनुरोध का अर्थ होता है विनयपूर्वक याचना करना तो ‘आग्रह’ का आशय होगा?
(A) अधिकार-भावना से उद्भूत याचना
(B) अधिकार-भावना से सहृदय याचना करना
(C) अधिकार-भावना को स्वीकार करना
(D) अधिकार-भावना की कदापि उपेक्षा न करना
उत्तर- (D)
(30) निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए। ”अज-अजन्मा”
(A) आजीवन
(B) ईश्वर
(C) आजन्म
(D) निर्भीक
उत्तर- (B)
(31) ‘प्रमत्त-स्वेच्छाचारी’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) उन्मत
(B) प्रपीड़ित
(C) परितप्त
(D) उत्कृष्ट
उत्तर- (A)
(32) ‘कनक-धतूरा’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) प्रसाद
(B) कसौटी
(C) आभूषण
(D) सोना
उत्तर- (D)
(33) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘नौका’ हैं?
(A) तरणि
(B) तरुण
(C) तरुणी
(D) तरण
उत्तर- (A)
(34) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘स्त्री’ हैं?
(A) अंगजा
(B) अंगना
(C) आँगन
(D) अंगार
उत्तर- (B)
(35) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘एतराज’ हैं?
(A) आफत
(B) आपत्ति
(C) संकट
(D) विपत्ति
उत्तर- (B)
(36) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तिरछी नजर’ तथा ‘आक्षेप’ हैं?
(A) कटुक्ति
(B) व्यंग्य
(C) ताना
(D) कटाक्ष
उत्तर- (D)
(37) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘घन’, ‘मतलब’, ‘कारण’ और ‘लिए’ हैं?
(A) आशय
(B) तात्पर्य
(C) अर्थ
(D) अभिप्राय
उत्तर- (C)
(38) सकल-शकल का अर्थ क्या होता हैं?
(A) कला और कृति
(B) सन् और संवत्
(C) संपूर्ण और अंश
(D) सबल और निर्बल
उत्तर- (C)
(39) इनमें मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं हैं?
(A) गूँगा
(B) चुप
(C) शांत
(D) विवश
उत्तर- (C)
(40) जल, प्राण, पुत्र, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) औषधि
(B) सार
(C) तत्त्व
(D) जीवन
उत्तर- (D)
(41) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सारंग’ का अर्थ नहीं हैं?
(A) पपीहा
(B) शहद
(C) कामदेव
(D) राजहंस
उत्तर- (B)
(42) ‘कीर’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) कील
(B) कीड़ा
(C) तोता
(D) हाथी
उत्तर- (C)
(43) ‘नग’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है?
(A) पर्वत
(B) सूर्य
(C) सर्प
(D) हाथी
उत्तर- (D)
(44) ‘गयन्द’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) बड़ा हाथी
(B) बड़ा घोड़ा
(C) जंगली भैसा
(D) गैंडा
उत्तर- (A)
(45) ‘रसाल’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) आम
(B) केला
(C) पक्षी
(D) चमक
उत्तर- (A)
(46) ‘मूढ़चेता’ शब्द का अर्थ हैं?
(A) दूसरों को मूर्ख बनाना
(B) मूर्ख जो बाद में चतुर बन गया हो
(C) आलसी
(D) मूर्ख
उत्तर- (D)
(47) निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक हैं?
(A) साहस
(B) पुस्तक
(C) अंबर
(D) बालक
उत्तर- (C)
(48) ‘अंक’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) संख्या
(B) गोद
(C) पृथ्वी
(D) नाटक का एक भाग
उत्तर- (C)
(49) ‘पंच’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं?
(A) पांच
(B) ग्राम सरपंच
(C) निर्णय करने वाला
(D) पंचानन
उत्तर- (D)
(50) अनेकार्थी शब्द ‘अब्ज’ के गलत विकल्प का चयन कीजिए?
(A) शखं
(B) चंद्रमा
(C) मेघ
(D) कपूर
उत्तर- (C)
(51) अनेकार्थी शब्द ‘नाग’ का निम्नलिखित में से एक अर्थ हैं?
(A) रथ
(B) पारा
(C) हाथी
(D) मोक्ष
उत्तर- (C)
(52) जल, प्राण पुत्र, किस शब्द का अनेकार्थी हैं?
(A) औषधि
(B) सार
(C) तत्व
(D) जीवन
उत्तर- (D)
(53) सप्र, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द हैं?
(A) पशु
(B) शिव
(C) हरि
(D) कपिश
उत्तर- (C)
(54) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘गो’ का अर्थ नहीं हैं?
(A) गाय
(B) नदी
(C) इंद्रिय
(D) गज
उत्तर- (D)
(55) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘तेल’ भी हैं?
(A) प्रणय
(B) प्रीति
(C) स्नेह
(D) अनुराग
उत्तर- (C)
(56) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘पानी’ का भी अर्थ देता हैं?
(A) जंगल
(B) वन
(C) अरण्य
(D) कानन
उत्तर- (B)
(57) इनमें से कौन-सा शब्द ‘अगला’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) आगे
(B) आगामी
(C) सामने का
(D) दुविधा
उत्तर- (D)
(58) ‘गृहविहीन’, ‘बेघर’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अगोरना
(B) अगोचर
(C) अगोह
(D) अगुआ
उत्तर- (C)
(59) ‘पाप’, ‘पातक’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अग्रिम
(B) अघ
(C) अघट
(D) अचर
उत्तर- (B)
(60) ‘भौंरा’, ‘कोयल’, ‘सखी’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अलि
(B) अंत
(C) अनंता
(D) आकार
उत्तर- (A)
अनेकार्थी शब्द हिंदी व्याकरण
(61) ‘कृष्ण’, ‘विष्णु’, ‘अविनाशी’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अतिथि
(B) अच्युत
(C) अनुरूप
(D) अब्ज
उत्तर- (B)
(62) ‘चंद्रमा’, ‘शंख’, ‘कपूर’, किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अब्ज
(B) अच्युत
(C) अनंता
(D) आकार
उत्तर- (A)
(63) ‘पानी’ किस शब्द के अनेकार्थी है?
(A) प्रतिष्ठा
(B) पारा
(C) युक्ति
(D) दूध
उत्तर- (A)
(64) ‘विधि’ शब्द का अर्थ ‘कानून’ दूसरा अर्थ क्या हैं?
(A) कानून
(B) कागज
(C) सेवा
(D) प्रभाव
उत्तर- (A)
(65) ‘फल’ शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) परिणाम
(B) मेवा
(C) लाभ
(D) अर्क
उत्तर- (D)
(66) ‘द्विज’ का अनेकार्थी हैं?
(A) दाँत
(B) वस्त्र
(C) जल
(D) हाथी
उत्तर- (A)
(67) ‘अब्ज’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) कमल
(B) चन्द्रमा
(C) शंख
(D) वर्षा
उत्तर- (D)
(68) ‘खर’ का अनेकार्थी हैं?
(A) गधा
(B) प्राणी
(C) नदी
(D) कमल
उत्तर- (A)
(69) ‘गो’ का अनेकार्थी शब्द हैं?
(A) इन्द्रिय
(B) काढ़ा
(C) बाज
(D) पक्षी
उत्तर- (A)
(70) ‘नाग’ शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) हाथी
(B) साँप
(C) पर्वत
(D) वाणी
उत्तर- (D)
(71) ‘सारंग’ का अनेकार्थी हैं?
(A) जल
(B) सिंह
(C) घना
(D) सत्त्व
उत्तर- (B)
(72) ‘रस’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) अर्क
(B) ठप
(C) सत्त्व
(D) बादल
उत्तर- (D)
(73) ‘अमृत’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) स्वर्ग
(B) जल
(C) पारा
(D) दूल्हा
उत्तर- (D)
(74) ‘तरंग’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) स्वर लहरी
(B) लहर
(C) उमंग
(D) पैना
उत्तर- (D)
(75) ‘धवल’ का अनेकार्थी हैं?
(A) निष्कलंक
(B) आकृति
(C) संख्या
(D) बादल
उत्तर- (A)
(76) ‘पत्र’ का अनेकार्थी हैं?
(A) पत्ता
(B) जल
(C) वर्षा
(D) पर्वत
उत्तर- (A)
(77) ‘बलि’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) बलिदान
(B) उपहार
(C) कर
(D) मंडल
उत्तर- (D)
(78) ‘परिकर’ का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) कमरबन्द
(B) परिवार
(C) समूह
(D) क्षत्रिय
उत्तर- (D)
(79) ‘पयोधर’ का अनेकार्थी हैं?
(A) स्तन
(B) चन्द्र
(C) आक
(D) सोना
उत्तर- (A)
(80) ‘वस्त्र’, ‘आकाश’, ‘मेघ’ ‘बादल’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अंबर
(B) सारंग
(C) गो
(D) सभी गलत
उत्तर- (A)
(प्र. सं.81-107) सभी प्रश्नों में दिए गए शब्दों के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं। इनमें से कोई एक विकल्प गलत है। आपको गलत विकल्प अर्थात जो सम्बन्धित शब्द का अर्थ नहीं हैं, का चयन कर चिह्नित करना है।
(81) अंक
(A) दैनन्दिनी
(B) गोद
(C) भाग्य
(D) संख्या
उत्तर- (A)
(82) अक्षर
(A) दैनन्दिनी
(B) गोद
(C) भाग्य
(D) संख्या
उत्तर- (B)
(83) अज
(A) अजन्मा
(B) बकरा
(C) संन्यासी
(D) मेष राशि
उत्तर- (C)
(84) अपेक्षा
(A) निराशा
(B) आशा
(C) आवश्यकता
(D) इच्छा
उत्तर- (A)
(85) अमृत
(A) अमर
(B) अनमोल
(C) दूध
(D) जल
उत्तर- (B)
(86) अर्क
(A) सत्त्व
(B) सूर्य
(C) बुध
(D) ताँबा
उत्तर- (C)
(87) अर्थ
(A) कारण
(B) प्रयोजन
(C) धन
(D) अन्न
उत्तर- (D)
(88) आम
(A) सामान्य
(B) अप्रचलित
(C) व्यापक
(D) एक फल का नाम
उत्तर- (B)
(89) इतर
(A) अन्य
(B) चरस
(C) ऊँच
(D) नीच
उत्तर- (C)
(90) उत्तर
(A) बाद में
(B) श्रेष्ठ
(C) उत्तर दिशा
(D) प्रश्न
उत्तर- (D)
(91) कनक
(A) बिच्छू
(B) आटा
(C) धतूरा
(D) सोना
उत्तर- (A)
(92) कुशल
(A) क्षेम
(B) क्षमा
(C) चतुर
(D) योग्य
उत्तर- (B)
(93) खग
(A) वाण
(B) पक्षी
(C) मृग
(D) गन्धर्व
उत्तर- (C)
(94) खर
(A) दुष्ट
(B) तिनका
(C) गधा
(D) शृगाल
उत्तर- (D)
(95) गुरु
(A) उत्कोच
(B) छन्द में दीर्घ
(C) माता-पित
(D) शिक्षक
उत्तर- (A)
(96) गोपाल
(A) ग्वाला
(B) बटुक
(C) कृष्ण
(D) गाय पालने वाला
उत्तर-(B)
(97) गौतम
(A) महात्मा बुद्ध
(B) भारद्वाज
(C) द्रोणाचार्य का साला
(D) महावीर
उत्तर- (D)
(98) गौतमी
(A) वृद्धा स्त्री
(B) हल्दी
(C) गोरोचन
(D) गोदावरी नदी
उत्तर- (A)
(99) घुटनाी
(A) कष्ट सहना
(B) सहनशीलता
(C) पाँव का मध्य भाग
(D) साँस लेने में कठिनाई
उत्तर- (B)
(100) छन्द
(A) छल
(B) बहाना
(C) काव्य
(D) उपाय
उत्तर-(D)
(101) जीव
(A) निर्जीव
(B) जी
(C) प्राणी
(D) बृहस्पति
उत्तर- (A)
(102) जीवन
(A) वायु
(B) कर्त्तव्य
(C) प्राण
(D) जिन्दगी
उत्तर- (B)
(103) टीका
(A) तिलक
(B) फलदान
(C) व्याख्या
(D) आडम्बर
उत्तर- (D)
(104) ठाकुर
(A) सेवक
(B) स्वामी
(C) भगवान
(D) जाति विशेष
उत्तर- (A)
(105) धन
(A) सम्पत्ति
(B) जोड़
(C) स्त्री
(D) नरेश
उत्तर- (D)
(106) धर्म
(A) अध्ययन
(B) स्वभाव
(C) प्रकृति
(D) कर्तव्य
उत्तर- (A)
(107) पानी
(A) चमक
(B) इज्जत
(C) संजीवनी
(D) जल
उत्तर- (C)
निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए?
(108) अज-अजन्मा
(A) निर्भीक
(B) आजीवन
(C) ईश्वर
(D) आजन्म
उत्तर- (C)
इस प्रश्न में अनेकार्थी शब्द दिए गए हैं। एक अर्थ शब्द के साथ ही लिखा है, दूसरा अर्थ बताइए।
(109) कनक-धतूरा
(A) सोना
(B) प्रसाद
(C) कसौटी
(D) आभूषण
उत्तर- (A)
(110) अनेकार्थी शब्दों का कौन-सा युग्म सही नहीं हैं?
(A) नाना – अनेक, माँ के पिता
(B) अयन – दिशा, वन
(C) सैंधव – नमक, घोड़ा
(D) नाक – स्वर्ग, नासिव
उत्तर- (B)