राष्ट्रपति

Q) राष्ट्रपति की आय की क्या विशेषता है ?
ANS) इस पर कर नही लगता है
Q) राष्ट्रपति की आय कितनी है ?
ANS) 150000 रूपये
Q) राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना है ?
ANS) 5 वर्ष
Q) राष्ट्रपति के चुनाव मे कौन-कौन भाग लेते है ?
ANS) संसद के निर्वाचित + M.L.A
Q) राष्ट्रपति केन्द्र सरकार मे किसकी नियुक्ति नही करता है ?
ANS) उपराष्ट्रपति की
Q) लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है ?
ANS) राष्ट्रपति के पास ( प्रधानमन्त्री की सलाह से )
Q) संसद के सदन / सत्र / अधिवेशन / सेशन को कौन बुला सकता है ?
ANS) राष्ट्रपति
Q) राष्ट्रपति किनकी नियुक्तियॉ करता है ?
ANS) 1) प्रधानमन्त्री
2) मन्त्री परिषद के सदस्य
3) राज्यपाल
4) चुनाव आयोग
5) महान्यायवादी
6) कैग ( महालेखा परिक्षा )
7) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य
8) उच्च न्यायलय व सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधिश की
9) पिछड़े वर्ग के अध्यक्ष
10) तीनो सेना के सर्वोच्च कमाण्डर

Q) भारत का पहला दलित राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) K.R नारायण
Q) भारत का पहला मुसलिम राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) डा० जाकीर हुसैन
Q) भारत का पहला वैज्ञानिक राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) अब्दुल कलाम आजाद
Q) भारत का मिसाइल मैन राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) अब्दुल कलाम आजाद
Q) दो योजनाओ तक कार्यकाल किस राष्ट्रपति का रहा ?
ANS) राजेन्द्र प्रसाद
Q) निरविरोध चुना गया राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) नीलम सजीवा रेड्डी ( 1977 ई० मे )
Q) द्वितीय चक्र की मतगणना किस राष्ट्रपति के लिए हुई ?
ANS) V . V गिरी
Q) एक मात्र महीला राष्ट्रपति का नाम बताइए ?
ANS) डा० प्रतीभा देवी सिंह पाटील
Q) सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाला राष्ट्रपति कौन था ?
ANS) फखरूदीन अली अहमद
Q) किन राष्ट्रपतियो की मृत्यु पद पर रहते हुई ?
ANS) 1) जाकीर हुसैन
2) फखरूदीन अली अहमद
Q) संसद के कितने सत्र / अधिवेशन / सेसन होते है ?
ANS) 1) शीत कालीन ( 6 माह )
2) ग्रीष्म कालीन ( 6 माह )
Q) राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने इसे कितने माह के अन्दर पास कराना होता है ?
ANS) 6 सप्ताह ( अनुच्छेद 123 से )
Q) भारत की कार्य पालिका का अध्यक्ष / राज्य का प्रधान कौन होता है ?
ANS) राष्ट्रपति
Q) भारत के राष्ट्रपति को बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
ANS) 35 वर्ष
Q) U.S.A के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
ANS) 4 वर्ष
Q) स्वीटजर लैण्ड के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
ANS) 1 वर्ष
Q) फ्रांस के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
ANS) 7 वर्ष
Q) चीन के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है ?
ANS) 9 वर्ष
Q) राष्ट्रपति को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है ?
ANS) महाभियोग द्वारा ( संसद द्वारा )
Q) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया कहॉ से ली गयी है ?
ANS) U.S.A से
Q) राष्ट्रपति का चुनाव कौन कराता है ?
ANS) चुनाव आयोग
Q) राष्ट्रपति के चुनाव मे विवाद का निर्णय कौन करता है ?
ANS) सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधिश
Q) राष्ट्रपति को चुनाव लडने के लिए कितने प्रस्तावक व अनुमोदक की आवश्यकता होती है ?
ANS) 50 प्रस्तावक 50 अनुमोदक
Q) राष्ट्रपति की जनामत राशी कितनी है ?
ANS) 15000 रुपये
Q) राष्ट्रपति को सपत कौन दिलाता है ?
ANS) सर्वोच्च न्यायलय का मुख्य न्यायधिश
Q) U.S.A का राष्ट्रपति कितनी बार चुनाव लड सकता है ?
ANS) 2 बार
Q) राज्य सभा का सभापति कौन है ?
ANS) उपराष्ट्रपति
Q) भारत का राष्ट्रपति इस्तिफा किसे देगा ?
ANS) उपराष्ट्रपति
Q) भारत एक गणतन्त्र राज्य है क्यों ?
ANS) भारत का प्रधान एक निर्वाचित व्यक्ति है
Q) जब राष्ट्रपति स्तीफा देता है तो अपराष्ट्रपति इसकी सुचना किसे देगा ?
ANS) लोक सभा अध्यक्ष
Q) लोकसभा / विधान सभा का अध्यक्ष / उपाध्यक्ष किसके रूप मे सपत लेते है ?
ANS) सदस्य के रूप मे
Q) प्रथम गैर काग्रेसी राष्ट्रपाति कौन था ?
ANS) वी० वी० गिरी
Q) राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर कितने माह के अन्दर चुनाव कराना होता है ?
ANS) 6 माह
Q) राष्ट्रपति को चुनाव प्रसार के लिए कितना समय दिया जाता है ?
ANS) 2 सप्ताह
Q) राष्ट्रपति/ उपराष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति से होता है
ANS) एकल सक्रमणीय पद्धति
Q) राष्ट्रपति/ उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ?
ANS) अप्रत्यक्ष रूप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें