क्विज प्रश्नोतरी टाॅपिक-राजस्थान पुलिस स्पेशल(इंडिया GK)

1.सियाचिन है –
A-भारत व चीन के बीच का सीमांत क्षेत्र
B-भारत और पाकिस्तान के मध्य मरुस्थलीय सीमांत क्षेत्र
C-भारत और पाक के बीच हिमनद सीमांत क्षेत्र✔
D-भारत व बांग्लादेश के मध्य सीमांत क्षेत्र
??सियाचिन भारत व पाकिस्तान के मध्य हिमनद सीमांत क्षेत्र है। सियाचिन ग्लेशियर (जम्मू कश्मीर) राज्य में स्थित है जिस पर भारत व पाकिस्तान के मध्य विवाद है

2 .नासिक किस नदी के किनारे बसा हुआ है-
A-गोदावरी ✔
B-महानदी
C-नर्मदा
D-कावेरी
?? नासिक गोदावरी नदी के किनारे बसा हुआ है। ध्यान रहे- सूरत ताप्ती नदी के किनारे, उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे, जमशेदपुर स्वर्णरेखा नदी के किनारे , आगरा व दिल्ली यमुना नदी के किनारे , अयोध्या सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है ।



भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है इसलिए इसे ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहते हैं जबकि ‘दक्षिण की गंगा’ कावेरी नदी कहलाती है।

3.गीत गोविंद के रचयिता कौन हैं-
A-जयदेव✔
B-विष्णु शर्मा
C-कल्हण
D-चंदरबरदाई
?? जयदेव ने गीत गोविंद, विष्णु शर्मा ने पंचतंत्र, कल्हण ने राज तरंगिनी तथा चंदरबरदाई ने पृथ्वीराज रासो नामक ग्रंथ की रचना की थी

4.संसार की सबसे बडी मांस मंडी” शिकागो ‘किस महादीप में हैं –
A-यूरोप
B-एशिया
C-उत्तरी अमेरिका ✔
D-दक्षिण अमेरिका
?? विश्व की सबसे बड़ी मांस मंडी के अलावा विश्व का सबसे बडा अजायबघर “”अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री” न्यूयार्क, विश्व का क्षेत्रफल में दूसरा बड़ा देश कनाडा, संसार की सबसे लंबी सड़क व सैंट लोरेंस नदी व ग्रेट लेक्स का जलमार्ग, सँसार का सबसे अधिक व्यस्त अंत: स्थलीय जलमार्ग उत्तरी अमेरिका महाद्विप में ही स्थित है।

5.टंका किस देश की मुद्रा का नाम है –
A-बांग्लादेश✔
B-बहरीन
C-जापान
D-इटली
?? जापान की मुद्रा का नाम येन , इटली की मुद्रा का नाम लीला और बांग्लादेश की मुद्रा का नाम टंका है

6. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है –
A-12 जनवरी✔
B-26 जनवरी
C-12 मार्च
D-21 मार्च
??12 जनवरी- युवा दिवस
26 जनवरी -गणतंत्र दिवस
12 मार्च -राष्ट्रमंडल दिवस
21 मई -आतंकवाद विरोधी दिवस

7.आगरा नगर की स्थापना किसने कि-
A-सिकंदर लोदी✔
B-इब्राहिम लोदी
C-अकबर
D-शाहजहां
??आगरा की स्थापना सिकंदर लोदी ने 1504 ईस्वी में यमुना नदी के किनारे की। सिकंदर लोदी “गुलरुखी” के उपनाम से कविता भी लिखते थे।

8. यूनेस्को की स्थापना कहां हुई-
A- न्यूयॉर्क
B-लंदन
C-पेरिस✔
D-जेनेवा
??यूनेस्को की स्थापना 4 नवंबर 1946 को हुई । इसका प्रधान कार्यालय पेरिस में है। यह संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में उन्नति करने हेतु योगदान देती है।


9.महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे-
A-दादा भाई नौरोजी
B-लाला लाजपत राय
C-गोपाल कृष्ण गोखले✔
D-बाल गंगाधर तिलक
??महात्मा गांधी गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक रुप से बहुत प्रभावित थे उन्होंने इनको अपना राजनीतिक गुरु माना था

10.भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष ताशकंद समझौता हस्ताक्षरित हुआ था-
A-1964 में
B-1965 में
C-1966 में✔
D-1967 में
??सोवियत प्रधानमंत्री कोसीजीन के प्रयास से भारत और पाकिस्तान के बीच उज्बेकिस्तान (तत्कालीन सोवियत संघ का भाग्य) की राजधानी ताशकंद में एक समझौता हुआ। 10 जनवरी 1966 पाकिस्तानी राष्ट्रपति आयुब खाँ तथा भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। 11 जनवरी 1966 को वापस लौटते समय रास्ते में लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु हो गई।

11.पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के अंग कब तक थे-
A-1917 में
B-1942 में
C-1945 में
D-1947 में✔
?? पाकिस्तान और बांग्लादेश 13 अगस्त,1947ई. तक अविभाजित भारत के अंग थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ ही पाकिस्तान(14 अगस्त,1947ई. को) भारत से अलग हो गया,जिसमें वर्तमान बांग्लादेश भी पूर्वी पाकिस्तान के रूप में सम्मिलित था। ततपश्चात 16 दिसंबर 1971 ई. में पाकिस्तान से पृथक होकर शेख मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में बांग्लादेश अस्तित्व में आया।

12.”आर्य समाज” की स्थापना कब हुई –
A-1829 में
B-1832 में
C-1875 में✔
D-1975 में
??दयानंद सरस्वती ने 1875 में मुंबई में “आर्य समाज’ की स्थापना की। दयानंद सरस्वती की मृत्यु राजस्थान (अजमेर जिले) में हुई ।उदयपुर में दयानंद ने “सत्यार्थ प्रकाश” पुस्तक लिखी

13.”द मदर्स” नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A-मॉर्गन
B-ब्रीफाल्ट✔
C-लुबोक
D-हायलर
??ब्रीफाल्ट ने मातृ सत्तात्मक सिद्धांत का प्रतिपादन “द मदर्स” नामक पुस्तक में किया । ब्रीफाल्ट ने परिवार की उत्पत्ति को मातृसत्तात्मक रूप में स्वीकार किया है ।

14.’दुनिया का सबसे पुराना स्टेडियम’ कहां पाया जाता है-
A-लोथल
B-धोलावीरा✔
C-बालाथल
D-मोहनजोदड़ो
??धोलावीरा में दुनिया का सबसे पुराना स्टेडियम पाया गया है। यहां नागरिक उपयोग के लिए सबसे बड़ा अभिलेख है। इस सभ्यता स्थल को हम “खेल के मैदान” के रूप में भी जानते हैं।

15.भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था –
A-अकबर
B-बाबर ✔
C-हुमायूं
D-हेमू
??भारत में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की । बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483ई. को काबुल के निकट हुआ था।बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा थे जो फरगना का शासक था तथा माता का नाम खानम बेगम थी जो चंगेज खां वंश से थी।

16.भारत में पहली रेलगाड़ी चालू हुई –
A-1853 ई. ✔
B-1849 ई.
C-1855 ई.
D-1858 ई.
??भारत में प्रथम रेलगाड़ी 1853ई. में मुंबई से ठाणे के बीच चलाई गई। इस समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी था जिसे ‘आधुनिक भारत का निर्माता/संस्थापक’ कहा जाता है।

17.भारतीय सविधान कब अंगीकृत किया गया –
A-26 जनवरी 1950ई.
B-26 जनवरी 1949 ई.
C-15 अगस्त 1947 ई.
D-26 नवंबर 1949ई. ✔
?? भारतीय सविधान 26 नवंबर 1949ई. को सविधान सभा द्वारा स्वीकृत व अंगीकृत करके संविधान का अंतिम वाचन कर आंशिक लागू किया गया ।जबकि पूर्ण रूप से 26 जनवरी 1950ई. को लागू किया गया

18.42वां संविधान संशोधन कब पारित हुआ –
A-1978में
B-1972में
C-1976में✔
D-1968में
??42वां संविधान संशोधन1976 में पारित हुआ,इस संशोधन के तहत संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद शब्द जोड़ा गया तथा राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में रखा गया।

19.भारतीय संसद का निम्न सदन है –
A-लोक सभा ✔
B-विधान सभा
C-राज्य सभा
D-विधान मंडल
??संसद का निम्न सदन लोकसभा को कहा जाता है, इसे ही प्रथम सदन, लोकप्रिय सदन तथा अस्थाई सदन के नाम से जानते हैं।

20.राष्ट्रपति को मासिक वेतन कितना होता है –
A-80,000
B-1,25,000
C-1,50,000✔
D-1,00,000
??राष्ट्रपति को 1,50,000 व उपराष्ट्रपति को 1,25,000 मासिक वेतन मिलता है। प्रथम दलित राष्ट्रपति के. आर. नारायण थे तो पद पर रहते हुए मरने वाले राष्ट्रपति जाकिर हुसैन थे।

21.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है-
A-अनुच्छेद 77
B-अनुच्छेद 75✔
C-अनुच्छेद 84
D-अनुच्छेद 76
??संविधान के अनुच्छेद 75 के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है। परंतु वह लोकसभा में बहुमत दल का नेता हो।अटल बिहारी वाजपेई को 1996 में बहुमत नहीं मिला था अतः अटल जी को मात्र 13 दिन (सबसे कम समय के प्रधानमंत्री) से हटा दिया गया था ।

22.पृथ्वी की सतह के कितने प्रतिशत भाग पर जल है,वह है-
A-71%✔
B-29%
C-79%
D-21%
??पृथ्वी का संपूर्ण क्षेत्रफल 5100 लाख वर्ग किलोमीटर है। पृथ्वी के 71% भाग पर जलमंडल का विस्तार पाया जाता है तथा 29% भाग पर भू-भाग पाया जाता है। जबकि पृथ्वी की आंतरिक सरंचना ठोस, द्रव व गैस से निर्मित है।

23.दक्षिणी गोलार्द्व का सबसे छोटा दिन 21 जून को होता है तो दक्षिणी गोलार्द्व का सबसे बड़ा दिन किस तारीख को होता है-
A-21 दिसंबर
B-11 दिसंबर
C-22 दिसंबर✔
D-21 अप्रैल
??22 दिसंबर को गोलार्द्व का सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात होती है ,जबकि उत्तरी गोलार्ध (भारत) में इस समय सबसे बड़ी रात सबसे छोटा दिन होता है। उत्तरी गोलार्द्व में सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात 21 जून को जबकि दक्षिणी गोलार्द्व में इस दिन सबसे छोटा दिन सबसे बड़ी रात होती है । 21 मार्च व 23 सितंबर को पूरे विश्व में दिन रात की अवधि समान होती है।


24.भारत का क्षेत्रफल है –
A-3,42,239वर्ग किलोमीटर
B-32,87,263वर्ग किलोमीटर✔
C-32,87,362वर्ग किलोमीटर
D-3,42,329वर्ग किलोमीटर
?? भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है जो विश्व का सातवां बड़ा देश है। विश्व का सबसे बड़ा देश रूस है । भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार 3214 किलोमीटर है , पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 2933 किलोमीटर है भारत का अक्षांशीय विस्तार 8 डिग्री 4 मिनट से 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश है जबकि देशांतरीय विस्तार 68 डिग्री 7 मिनट से 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशांतर तक फैला हुआ है

25.सी एन जी का पूरा नाम है-
A-कॉमन नेशनल गैस
B-कंप्रेस्ड नेचुरल गैस✔
C-कॉमन नेचुरल गैस
D-सर्टिफाइड नेचुरल गैस
??सी एन जी का पूरा नाम “कंप्रेस्ड नेचुरल गैस” ।
पेट्रोलियम पदार्थ निकलते समय, निकलने वाले गैसीय मिश्रण को ‘प्राकृतिक गैस’ कहते हैं। इसका मुख्य घटक मेथेन होता है जब इसे उच्च दाब पर सिलेंडरों में भरा जाता है तो उसे CNG कहते हैं यह एक धुआं रहित गैसीय ईंधन हैं

26.कौनसा रक्त समुह ‘सर्वदाता’ कहलाता है-
A-रक्त समूह- A
B-रक्त समूह-B
C-रक्त समूह-AB
D-रक्त समूह-O✔
?? रक्त समूह-O में एन्टीजन अनुपस्थित होते है।इसलिए इसे सर्वदाता जबकि रक्त समूह-AB में ऐंटीबॉडी अनुपस्थित होती है अतः इसे सर्वग्राही कहते है।

27.न्यूट्रॉन की खोज किसने कि-
A-जे जे थॉमसन
B-जेम्स चैडविक✔
C-रदरफोर्ड
D-इनमें से कोई नहीं
??परमाणु में तीन मौलिक अनुपस्थित होते हैं जिसमें से इलेक्ट्रॉन की खोज जे जे थॉमसन, प्रोटॉन की खोज गोल्डस्टीन व न्यूट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की

28. वायुमंडलीय दाब को मापने का यंत्र है –
A-फैदोमीटर
B-लैक्टोमीटर
C-बेरोमीटर✔
D-ऑडियो मीटर
??वायुमंडलीय दाब को मापने का यंत्र बैरोमीटर है तो फैदोमीटर का उपयोग समंदर की गहराई को मापने में , लैक्टोमीटर का प्रयोग दूध की शुद्धता और ऑडियो मीटर का उपयोग ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु किया जाता है



29.विद्युत धारा निम्न में से किसके द्वारा मापी जाती है-
A-कैंडेला
B-एम्पियर✔
C-केल्विन
D-सेकंड
?? विद्युत धारा- एम्पियर से कैंडेला से ज्योति की तीव्रता केल्विन से ताप तथा सेकंड समय का मात्रक है

30.निम्न में से विषाणु जनित रोग है-
A-एड्स✔
B-टाइफाइड
C-मलेरिया
D-टिटनेस
??एड्स विषाणु जनित रोग है। AIDS का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड एमिनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम’ है जबकि टिटनेस व टाइफाइड जीवाणु जनित रोग है। मलेरिया प्रोटोजोआ जनित रोग है जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है । एड्स की जांच हेतु “एलिसा” टेस्ट किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें