RSCIT Exam paper

RSCIT Exam paper




1.कंप्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है?
A. बिल गेट्स
B चार्ल्स बाबेज
C लैरी पेज
D लेडी लारा
Ans : B चार्ल्स बाबेज

2.निम्न में से कौन-सा ‘इनपुट’ डिवाइस है?
A की-बोर्ड
B प्रिंटर
C मॉनिटर
D सर्वर
Ans : A की-बोर्ड

3.निम्न में से किसका संबंध कंप्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है?
A ड्यूल कोर
B i7
C सेलेरॉन
D एंड्राइड
Ans : D एंड्राइड



4.कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन………के नाम से जाने जाते हैं।
A रेसोलुशन
B कलर गहराई
C रिफ्रेश दर
D दृश्य नाप
Ans : A रेसोलुशन

5.सूचना का समूह क्या है?
A प्रिंटर
B पाथ (रास्ता)
C फ़ाइल
D प्रिंट आउट
Ans : C फ़ाइल

6.निम्न में से कौन-सा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है?
A क्रोम
B फायरफॉक्स
C सफारी
D गूगल प्लस
Ans : D गूगल प्लस

7.वॉयस बैंड को इस नाम से भी जाना जाता है :
A ब्रॉडबैंड
B बेसबैंड
C लो बैंडविड्थ
D मीडियम बेंडविड्थ
Ans : C लो बैंडविड्थ

8.रेम से तात्पर्य है:
A रियली (वास्तविक) एकसेसिबल मेमोरी
B रीड एक्सैस मेमोरी
C रेंड़म एवेलेबल (उपलब्ध) मेमोरी
D रेंड़म एक्सेस मेमोरी
Ans : D रेंड़म एक्सेस मेमोरी




9.निम्न मे कौन सी हार्ड डिस्क ज्यादा सूचना स्टोर करेगी?
A 24 MB
B 2400 KB
C 24 GB
D 240 MB
Ans :  C 24 GB

10.कौनसे फ़ाइल विस्तारक (extension) केवल ग्राफिक्स फ़ाइल को बताता है
A BMP ओर DOC
B PEG ओर TXT
C TXT ओर STK
D BMP ओर GIF
Ans : D BMP ओर GIF

11.विंडोज का कोनसा प्रोग्राम फाइलों ओर फ़ोल्डरों को व्यवस्थित करने के काम आता है?
A विंडोज एक्सप्लोरर
B विंडोज ऐसेसरिज
C माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस
D विंडोज कंट्रोल पेनल
Ans : A विंडोज एक्सप्लोरर



12.URL क्या होता है ?
A एक ई-मेल पता
B एक वेब-साइट का टाइटल
C वर्ल्ड वाइड वेब के एक पेज का पता
D कम्प्युटर तथा प्रिंटर के मध्य कम्यूनिकेशन की विधि
Ans : C वर्ल्ड वाइड वेब के एक पेज का पता

13.स्प्रेडशीट मे एक पंक्ति तथा कॉलम का इंटरसेक्शन कहलाता है:
A आयत
B सेल
D रेंज
C बॉक्स
Ans : B सेल
 
14.डेटा को किसी क्रम मे व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है :
A सर्चिंग
B सॉर्टिंग
C मर्जिग
D स्टोरिंग
Ans : B सॉर्टिंग

15.माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता?
A मेल मर्ज
B प्रेजेंटेशन
C मेमो
D टर्म पेपर
Ans : B प्रेजेंटेशन

16.एच. टी. एम. एल. का पूरा नाम है:

A हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
B उच्च तकनीक मार्कअप भाषा
C हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा
D हाइपर टेक्स्ट मशीनी भाषा
Ans : C हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा

17.निम्न में से कोनसी सोशियल नेटवर्किंग साइट नहीं है?
A फेसबुक
B माईस्पेस
C फ्लिकर
D विकिपीडिया
Ans : D विकिपीडिया

18.अवांछित ई-मेल कहलाती है:
A स्पैम
B फ्लेम
C जंक
D लर्क
Ans : A स्पैम



19.निम्न में से किसका प्रयोग पृष्ठ सं अथवा डाक्यूमेंट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है ?
A फुटनोट
B हेडर/फूटर
C बुकमार्क
D कैप्शन
Ans : B हेडर/फूटर

20.एक्सेल में चार्ट बनाते समय , किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
A लीजेंड
B डेटा लेबल
C टाईटल
D शीट के नाम
Ans : B डेटा लेबल

21………………….. का प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने में होता है ।
A फॉरट्रेस
B डी.एन.एस.
C एक्स्ट्रानेट
D फायरवाल
Ans : D फायरवाल

22. अंतरसंबंधित डेटा के समूह को कहते हैं :
A शीट
B टेबल
C डेटाबेस
D फाइल
Ans : C डेटाबेस

23.निम्न में से कौन ऑप्टिकल संग्रहण डिवाईस है ?
A हार्ड डिस्क
B फ्लैश मेमोरी कार्ड्स
C डी.वी.डी.
D यू.एस.बी. ड्राईव
Ans : C डी.वी.डी.

24…………. एक एकल प्रोग्राम है , जिसमे वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एव डेटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है ।
A सॉफ्टवेयर सूट
B बेसिक एप्लीकेश्न
C इंटीग्रेटेड पैकेज
D स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन
Ans : A सॉफ्टवेयर सूट



25.इंटरनेट के प्रयोग द्वारा वस्तुओं के क्रय – विक्रय को कहते हैं ………….. ।
A ई – डील
B ई – सेल
C ई – कौमर्स
D आई – कॉमर्स
Ans : C ई – कौमर्स

26.इंटरनेट पर फाइलों के आदान – प्रदान के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
A एच.टी.टी.पी.
B एफ.टी.पी.
C टी.सी.पी
D एस.एम.टी.पी.
Ans : B एफ.टी.पी.

27.किसी बाह्य प्रोग्राम से आपके कम्प्युटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है :
A फाइल कंप्रेशन प्रोग्राम्स
B बैकअप प्रोग्राम्स
C एंटिवाइरस प्रोग्राम्स
D ट्रबलशूटिंग प्रोग्राम्स
Ans : C एंटिवाइरस प्रोग्राम्स




28 . हार्ड–डिस्क की कार्य–क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी तकनीक का प्रयोग होता है ?
A डिस्क कैशिंग
B रेड (RAID)
C फाइल कंप्रेशन व डिकंप्रेशन
D उपरोक्त सभी
Ans : D उपरोक्त सभी

29. दो कम्प्युटरों के बीच डेटा स्थानान्तरण के नियमों को कहते हैं :
A इंटरकनैक्शन
B प्रोटोकॉल
C टोपोलोजी
D नेटवर्क
Ans : B प्रोटोकॉल

30. सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है :
A एम.एस.-डॉस
B यूनिक्स
C विंडोज
D मैकिंटोश
Ans : C विंडोज
 
31. बहु-विकल्पी परीक्षणों में उत्तर-पुस्तिका को स्वत: जाँच लेता है :
A ऑप्टिकल मार्क रीडर
B मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर
C ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर
D बार कोड रीडर
Ans : A ऑप्टिकल मार्क रीडर
 
32. एक कंप्यूटर ‘बूट’ नहीं हो सकता यदि उसमें निम्न नहीं हो :
A ऑपरेटिंग सिस्टम
B कम्पाइलर
C इंटरप्रेटर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : A ऑपरेटिंग सिस्टम
 


33 . कॉलेजों / विश्व-विध्यालयों में विध्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है :
A एडेप्टेशन कार्ड
B ग्राफिक्स कार्ड
C मॉडेम कार्ड
D स्मार्ट कार्ड
Ans : D स्मार्ट कार्ड
 


34. ऐसी तकनीक जो कम्प्युटर तंत्र को मनुष्य की तरह अनुसरण करने की क्षमता देती है :
A वर्चुअल रियलिटी
B आर्टिफिशियल
C इंटेलीजेंस
D रोबोटिक्स उपरोक्त सभी
Ans : B आर्टिफिशियल
 
35. आपके कम्प्युटर में विभिन्न नेटवर्क कनैक्शनों को सेट करने के लिए आप कम्प्युटर में निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग करेंगे ?
A मॉय नेटवर्क
B नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर
C वायरलेस नेटवर्क
D नेटवर्क सेट-अप
Ans : B नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *