राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर

राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर

1) शिला देवी का मंदिर किस जिले में अवस्थित है
a) आमेर
b) रणकपुर
c) सवाई माधोपुर
d) मेहरानगढ़

 Answer :-a) आमेर

2) राजस्थान में सास – बहु का मंदिर कहां स्थित है
a) किराडू
b) नागदा
c) जहाजपुर
d) कैथून

Answer :-b) नागदा

3) नाथद्वारा किस संप्रदाय का मंदिर है
a) शिव
b) वैष्णव
c) ब्राह्मण
d) शत्रु

Answer :-b) वैष्णव

4) करणी माता का मंदिर कहां स्थित है
a) बीकानेर
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) नागौर

Answer :-a) बीकानेर

5) 10 वीं शताब्दी का अम्बिका का मंदिर है
a) किराडू
b) जगत
c) बीजक
d) मेनाल

Answer :-b) जगत

6) राजस्थान के किस स्थान पर सोमेश्वर मंदिर स्थित है
a) बाड़मेर
b) पोकरण
c) पाली
d) सिरोही

Answer :-a) बाड़मेर

7) बारह देवरा नामक शिव मन्दिर समूह स्थित है
a) जहाजपुर
b) मेनाल
c) आबू
d) ओसिया

Answer :-a) जहाजपुर

8) राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थल है
a) नागौर
b) भरतपुर
c) जैसलमेर
d) अलवर

Answer :-c) जैसलमेर

9) लटियाल देवी का मंदिर स्थित है
a) ओसिया
b) तिंवरी
c) बलरूवा
d) फलोदी

Answer :-d) फलोदी

10) मोकल जी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है
a) समिद्धेश्वर प्रासाद
b) बीजक पहाड़ी
c) बेणेश्वर धाम
d) मार्बल

Answer :-a) समिद्धेश्वर प्रासाद

11) नंद गांव के नाम से भी किस प्रसिद्ध स्थान को जाना जाता है
a) अलवर
b) भरतपुर
c) कोटा
d) राजसमंद

Answer :-c) कोटा

12) तनोट देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है
a) जैसलमेर
b) बाड़मेर
c) ब्यावर
d) उदयपुर

Answer :-a) जैसलमेर

13) देवयानी तीर्थ स्थल किस झील पर स्थित है
a) डीडवाना झील
b) पिछोला झील
c) सांभर झील
d) राजसमंद झील

Answer :-c) सांभर झील

14) सोनी जी की जैन नसियां स्थित है
a) अजमेर
b) नाकोडा
c) जयपुर
d) उदयपुर

Answer :-a) अजमेर

15) गोविंद देव जी का मंदिर कहां स्थित है
a) अजमेर
b) ब्यावर
c) अलवर
d) जयपुर

Answer :-d) जयपुर

16) किस स्थल पर सर्वाधिक पौराणिक देवी-देवताओं की मूर्तियों मिलती है
a) मंडोर का मंदिर
b) ओसियां का मंदिर
c) गीता धाम का मंदिर
d) रामदेवरा का मंदिर

Answer :-b) ओसियां का मंदिर

17) कपिल धारा तीर्थ स्थल किस जिले में है
a) ब्यावर
b) बाराँ
c) दोसा
d) अलवर

Answer :-b) बाराँ

18) खाटू श्याम मंदिर किस जिले में स्थित है
a) नाथद्वारा
b) राजसमंद
c) चित्तौड़गढ़
d) सीकर

Answer :-d) सीकर

19) केले के पत्ते की सांझी के लिए प्रसिद्ध है
a) नाथद्वारा
b) करौली
c) आमेर
d) जालौर

Answer :-a) नाथद्वारा

20) रणकपुर के जैन मंदिर में कितने खंभे हैं
a) 1449
b) 1444
c) 1457
d) 1446

Answer :-b) 1444

विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में