हिंदी व्याकरण काल- अंश 1

हिंदी व्याकरण काल – अंश




निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का कलर (Colour) बदल दिया जय है|

Q.1)  जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो, उसे क्या कहते है ?

a) वर्तमान काल
b) काल
c) भूतकाल
d) भविष्यकाल

Q.2) भूतकाल के कितने भेद हैं –

a) पाँच
b) तीन
c) दो
d) छ:

Q.3) “काल” का तात्पर्य है ?

a) कल
b) अवधि
c) समय
d) मृत्यु

Q.4) “आसन्न” का अर्थ है –

a) समीप, निकट
b) समाप्ति
c) मृत्यु
d) पूर्ण

Q.5) “बच्चों ने खाना खाया”| वाक्य में काल है –

a) आसन्न भूतकाल
b) सामान्य भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) संदिग्ध भूतकाल

Q.6) “प्रधानाचार्य ने भाषण दिया |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य भूतकाल
b) अपूर्ण भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल

Q.7) “अर्पित ने मैंच जीत लिया होगा” | वाक्य में काल है –

a) सामान्य भूतकाल
b) अपूर्ण भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल

Q.8) “प्रशांत खेल रहा है |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.9) “रेखा नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेगी |” वाक्य में काल है –

a) सामान्य भविष्यत् काल
b) सम्भाव्य भविष्यत् काल
c) आज्ञार्थ भविष्यत् काल

Q.10) “युद्ध होता तो गोलियाँ चलती”| उपर्युक्त वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) हेतुहेतुमद भूतकाल

Q.11) “शालू गाना गा रही थीं” | वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) हेतुहेतुमद भूतकाल

Q.12) “वेदांत ने रामायण पढ़ी” | वाक्य में काल हैं –

a) आसन्न भूतकाल
b) सामान्य भूतकाल
c) संदिग्ध भूतकाल
d) अपूर्ण भूतकाल

Q.13) “गीता स्कूल गयी है” | वाक्य में काल हैं |

a) सामान्य भूतकाल
b) संदिग्ध भूतकाल
c) अपूर्ण भूतकाल
d) आसन्न भूतकाल

Q.14) “बलबीर लखनऊ गया था” वाक्य में काल हैं –

a) अपूर्ण भूत
b) सामान्य भूत
c) आसन्न भूत
d) पूर्ण भूत

Q.15) “सीमा ने नृत्य किया है |” वाक्य में काल है –

a) अपूर्ण भूत
b) सामान्य भूत
c) आसन्न भूत
d) पूर्ण भूत

Q.16) “अभय ऑफिस में काम करता होगा |” उपर्युक्त वाक्य में काल बताइये |

a) आज्ञार्थ वर्तमान
b) संदिग्ध वर्तमान
c) अपूर्ण वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.17) “रमा कहानी लिखती है” | वाक्य में काल बताइये |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.18) “पक्षी आसमान में उड़ते हैं” | वाक्य में काल बताइए |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.19) “माता जी फिल्म देख रही हैं” | वाक्य में काल बताइये |

a) सामान्य वर्तमान काल
b) अपूर्ण वर्तमान काल
c) संदिग्ध वर्तमान
d) संभाव्य वर्तमान

Q.20) “संभव है कि अनिल प्रथम श्रेणी में पास हो जाएँ” | वाक्य में काल हैं –

a) सामान्य भविष्यत् काल
b) आज्ञार्थ भविष्यत् काल
c) सम्भाव्य भविष्यत् काल

हिंदी व्याकरण काल

हिंदी व्याकरण काल- अंश 2





अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *