Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(241) यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(242) निम्नलिखित में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए-
(A)तथैव
(B)तथापि
(C) तदाकार
(D)तदोपरान्त
Answer- (D)
(243) अभ्युदय शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A)गुण
(B)अयादि
(C)यण
(D)दीर्घ
Answer- (C)
(244) स्वर संधि के कितने भेद है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)7
Answer- (C)
(245) स्वर संधि का उदाहरण कौन-सा है ?
(A)वागीश
(B)दिगंबर
(C)रत्नाकर
(D)दुष्कर्म
Answer- (C)
(246) व्यर्थ शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है ?
(A)इ + अ
(B)इ + उ
(C)इ + ए
(D)ई + अ
Answer- (A)
(247) निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)स्वर संधि
(B)व्यंजन संधि
(C)विसर्ग संधि
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(248) ब्रह्मास्त्र का सही संधि विच्छेद है-
(A)ब्रह्म + अस्त्र
(B)ब्रह्मा + अस्त्र
(C)ब्रह्म + अस्त्र
(D)ब्रह्मः + अस्त्र
Answer- (A)
(249) स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)यण संधि
(B)गुण संधि
(C)दीर्घ संधि
(D)वृद्धि संधि
Answer- (A)
(250) सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)वृद्धि संधि
(C)यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (A)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(251) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
Answer- (D)
(252) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
Answer- (C)
(253 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
(B)नरेन्द्र
(C)सज्जन
(D)सदैव
Answer- (A)
(254) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
(B)निराधार
(C)सत्कार
(D)हिमालय
Answer- (C)
(255) ‘अ + इ= ए’ स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
Answer- (B)
(256) ‘अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि
(B)विसर्ग संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)गुण संधि
Answer- (B)
(257) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
(B)आहार
(C) उदार
(D)उद्धार
Answer- (D)
(258) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(259) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
(B)अनू + आय
(C) अनू + अय
(D)अनु + आय
Answer- (A)
(260) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)अयादि संधि
(C) यण संधि
(D)दीर्घ संधि
Answer- (C)
Hindi Grammar
(261)निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?
(A)रंगीला
(B)बिकाऊ
(C)दुधारू
(D)कृपालु
Answer- (B)
(262)किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?
(A)दिखावा
(B)चढ़ावा
(C)लावा
(D)भुलावा
Answer- (C)
(263)इसमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?
(A)लोग
(B)गण
(C)वर्ग
)अगर-मगर <(D)प्रेस
Answer- (C)
(264)निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A)विकल
(B)अलक
(C)पुलक
(D)धनिक
Answer- (D)
(265)निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A)सागर
(B)नगर
(Cbr> (D)जादूगर
Answer- (D)
(266)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(267)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A)उपकार
(B)लाभदायक
(C)पढ़ाई
(D)अपनापन
Answer- (A)
(268)’अनुवाद’ में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)अ
(B)अन
(C)अव
(D) अनु
Answer- (D)
(269)’निर्वाह’ में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नि
(B)निः
(C)निर
(D) निरि
Answer- (D)
(270)हिन्दी में ‘कृत’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?
(A)28
(B)30
(C)42
(D) 50
Answer- (C)
Hindi Grammar MCQ
(271) ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D) क्रिया
Answer- (D)
(272) निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?
(A)दैविक
(B)सामाजिक
(C)भौमिक
(D) पक्षिक
Answer- (D)
(273) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?
(A)अभियोग
(B)व्यायाम
(C)अपमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (D)
(274) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-
(A)सुयोग
(B)विदेश
(C)अत्यधिक
(D) सुरेश
Answer- (D)
(275) ‘बहाव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?
(A)बह
(B)हाव
(C)आव
(D) आवा
Answer- (C)
(276) ‘विज्ञान’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)विज्ञ
(B)ज्ञान
(C)वि
(D)अन
Answer- (C)
(277) ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)चि
(B)चिर
(C)यु
(D)आयु
Answer- (B)
(278) ‘धुंधला’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)धुं
(B)धुंध
(C)ला
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(279) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?
(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
Answer- (D)
(280) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A)सम्
(B)सन्
(C)सम्स
(D)सन्स
Answer- (A)
Hindi Grammar MCQ
(281) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
Answer- (B)
(282)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
Answer- (C)
(283)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
Answer- (A)
(284)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
Answer- (A)
(285)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
Answer- (A)
(286)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
Answer- (A)
(287) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
Answer- (C)
(288) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
Answer- (B)
(289) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
Answer- (C)
(290) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)
Hindi Grammar MCQ