RSCIT 17 September 2017 Exam Paper with answer

RSCIT 17 September 2017 Exam Paper with answer

Computer Course for Govt Job RSCIT Course in Jaipur RSCIT Comp 1 - RSCIT 17 September 2017 Exam Paper with answer
RKCL RSCIT 17 September 2017 Exam Paper with answer

Rscit 17 September 2017 answer key




RSCIT 17 September 2017 Exam Paper with answer 

यहाँ पर answer को बोल्ड कर दिया है जो बोल्ड है वहीं answer है 

  1. यू.एस.बी ( USB ) का पूरा रूप क्या है –

यूनिवर्सल सिकुएंस बस

केन्द्रीय सिकुएंस बस

युनिवर्सल सीरियल बस

युनिवर्सल सीरियल बुक

2 ………….. वैश्विक विश्वव्यावी वेब है जबकि………..आम तौर पर एक कम्पनी के भीतर सक्रिय निजी नेटवर्क है _

इन्टरनेट , इंट्रानेट

हब ( hub ) स्विच (switch )

डी. एन, एस. ( DNS ) पी. ओ. पी. ( POP )

इंट्रानेट , इन्टरनेट

  1. वेब पेज , चित्र , विडियो और अन्य फ़ाइल सहित वल्ड वाइड वेब पर सामग्री का पता लगाने , पुन: प्राप्त करने और प्रदर्शित करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग होता है –

एंटीवायरस ( antivirus )

वेब ब्राउज़र ( web browser )

फायरवाल ( Firewall )

ऍमएस-कॉर्टेना ( MS-cortana )

  1. निम्न में से कौन सा ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज का उदहारण है –

गूगल ड्राइव , माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव , ड्रॉप बॉक्स

गूगल क्रोम , ड्रॉप वन ड्राइव , माइक्रोसॉफ्ट बॉक्स

अमेजन , जबोंग , सनैपडील

याहू , हॉटमेल , जी-मेल

  1. निम्न से ऍमएस वर्ड 2010 में फॉण्ट शैली नहीं है –

सेण्टर ( Center )

बोल्ड ( Bold )

इटैलिक ( Italics )

अंडरलाइन ( Underline )

  1. पोर्टेट और लैंडस्केप है –



पेज ओरिएंटेसन ( Page Orientation )

पेपर साइज ( paper size )

पेज लेआउट ( page layout )

सभी

7.आप किसी भी दस्तावेज को अन्य व्यक्ति के साथ ……………… द्वारा साझा कर सकते है –

ब्लूटूथ ( Bluetooth )

ई-मेल ( E- Mail )

यूनिकोड ( UNICODE )

दोनों a और b

  1. लोकेलिटी ऑफ रिफरेन्स ( locality of reference ) के सिद्धांत के उपयोग को सही ठहराता है –

नॉन रीयुजेबल ( Non Reusable )

सेमाफोर ( semaphore )

हार्ड डिस्क ( Hard Disk )

कैश मेमोरी ( Cache memory )

  1. डेटा पदानुक्रम का आरोहन क्रम है –

बिट-बाईट-फिल्ड-रिकार्ड-फ़ाइल-डाटाबेस

बिट-बाईट-रिकार्ड-फिल्ड-फ़ाइल-डाटाबेस

बाइट्स-बिट-रिकार्ड-फिल्ड-फाइल-डाटाबेस

उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. नेटवर्क में डेटा ट्रांसफर की गति को मापा जाता है –

हर्ट्ज ( Hertz )

डॉट्स प्रति इंच ( Dots Per Inch )

बिट प्रति सेकंड ( Bits Per Second )

  1. वीजीए ( VGA ) कार्ड है –

ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड ( Graphics Adapter Card )

एटीएम ( ATM ) कार्ड

डेबिट कार्ड

निमंत्रण कार्ड

  1. एफएटी ( FAT ) का पूरा रूप क्या है –

फ़ाइल एलोटमेंट ट्री ( File Allotment Tree )

फ़ाइल एलोटमेंट टेबल ( File Allotment Table )

फोल्डर एलोटमेंट ट्री ( Folder Allotment Tree )

फ़ाइल एलोकेशन टेबल ( File Allocation Table )

  1. निम्न में से कौन सा सही है –

1 KB = 1024 bytes

1MB = 2048 bytes

1MB = 1000 kilobytes

1KB = 1000 bytes

  1. कौन सा विंडोज 10 निर्मित टूल हस्तलिखित गणितीय अभिव्यक्ति को पहचान कर वर्ड प्रोसेसिंग या क्म्युनिकेशनल प्रोग्राम में दाल सकता है ?

कैलकुलेटर ( calculater )

विंडोज मोबिलिटी सेण्टर ( Windows Mobility Center )

स्निपिंग टूल ( Snipping tool )

मैथ इनपुट टूल ( Math Input tool )

  1. एमएस-वर्ड 2010 में दस्तावेज को सेव करते समय कौन सा करेक्टर फ़ाइल नाम में शामिल नहीं किया जा सकता है –

स्पेस करेक्टर

अल्फ़ान्यूमेरिक ( Alphanumeric ) करेक्टर

डॉट करेक्टर (.)

प्रश्न चिन्ह (?)

16 एम एस वर्ड 2010 में बुकमार्क का इस्तेमाल क्यों किया जाता है –

एक स्थान या पाठ का चयन पहचानने में लिए जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते है |

दस्तावेज में टेक्स्ट को शामिल करने के लिए जो की प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराया जाता है जैसे कम्पनी का नाम और पृष्ठ संख्या |

पृष्ठ की सामग्री के पीछे पाठ सम्मिलित करने के लिए

उपरोक्त में से कोई नहीं


  1. एमएस –एक्सेल 2010 में स्ट्रिंग के शुरू और अंत के रिक्त स्थान और डुप्लीकेट रिक्त स्थान को हटाने के लिए ……………. फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है

LOWER

SUM

UPPER

TRIM

18.जब कोई एक्सेल फ़ाइल ईमेल से प्राप्त होती है या इंटरनेट से डाउनलोड होती है तो यह स्वचालित रूप से एमएस 2010 में संभावित खतरों को दूर करने के लिए ………… में खोलती है |

प्रोटेक्टेड व्यू ( Protected View )

एंटीवायरस व्यू ( antivirus view )

रिकवर व्यू ( Recover view )

पब्लिक व्यू ( Public view )

  1. आप एमएस-पावरपाँईंट 2010 में किस टैब से चित्र टेक्ट्स बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते है |

फाइल ( File )

एडिट ( Edit )

इन्सर्ट ( Insert )

व्यू ( view )

  1. एमएस एक्सेस 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने |

यह जानकारी पुनप्राप्ति को तेजी बनाता है क्योंकि प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुक्रमित है |

प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकार्ड स्वचालित रूप से सॉर्ट किए जा सकते है |

यह तालिका ( entry ) में डुप्लीकेट डेटा के प्रवेश से बचता है |

उपरोक्त सभी |

  1. वक्तव्य 1 : विंडो 10 में आप फाइल एक्सप्लोरर से सीधे शेयर बटन के साथ साझा कर सकते है

वक्तव्य 2 : विंडो 10 में कॉरटाना विंडोज 10 में एक डिजिटल व्यक्तिगत सहायक है |

निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने –

वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है |

वक्तव्य 1 गलत है और 2 सही है |

दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है |

दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है |

  1. मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण कौन सा नहीं है –

गूगल एंड्राइड ओएस

माइक्रोसोफ्ट विंडोज 10 मोबाइल

माइक्रोसोफ्ट विंडोज एक्सपी

एप्पल आईओएस

  1. आईपी ( IP ) पते का वैध उदहारण क्या है ?

XYZ@abc.in

127.0.0.1

7E:2D:11:34

www.google.com

  1. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियो की कुल संख्या है

10

12

14

9

Q.25 एमएस-पॉवर पॉईंट में निम्नलिखित से स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड आगे नहीं बढ़ेगी :

माउस बटन

स्पेस बार कुंजी

Esa कुंजी

एंटर कुंजी

  1. निम्न उपकरण को पाठ और छवि को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तन करने और इसे कंप्यूटर में संग्रहित करने के लिए उपयोग किया जाता है :

प्रिंटर ( Printer )

सीडी राइटर ( CD Writer )

स्कैनर ( Scanner )

प्लॉटर ( Plotter )

  1. एमएस ऑफिस में क्यक्तिगत सुचना प्रबन्धन और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है :

एमएस-आउटलुक

एमएस-वर्ड

एमएस-एक्सेल

एमएस-पॉवरपोईंट

  1. कंप्यूटर वायरस :

डेटा को हानि पहुचाता है

संक्रमित कंप्यूटर में उपयोग किये जाने पर रिमूवेबल ड्राइव पर आपके ज्ञान के बिना प्रतिलिपि बना देती है

केवल परेशान करता है



उपरोक्त सभी

  1. डेटा संचारित करने के लिए काँच धागे उपयोग कौन सी केबल करती है ?

ट्विस्टेड  पेयर तार ( Twisted Pair Wire )

कोअक्षिअल केबल ( Coaxial केबल )

ऑप्टिकल केबल ( Optical Cable )

उपरोक्त में से कोई नहीं

30.आपके हार्ड ड्राइव डेटा को संचारित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

स्कैनिंग ( Scanning )

बैकअप ( Backup )

दीफ्रेग्मेटेशन ( Defragmentation )

31.एक साथ जुड़े कम्प्युटरो का संग्रह कहा जाता है :

नेटवर्क

मीटिंग ( Meeting )

टीम ( Team )

ग्रुप ( Group )

  1. एमएस-एक्सेस में Alt+F4 का उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है :

एमएस एक्सेस 2010 से बाहर निकलने के लिए

मौजूदा डेटाबेस खोलने के लिए

नया डेटाबेस खोलने के लिए

उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. विंडोज 10 में कौन सी डेस्कटॉप सुविधा शामिल की गई है जिसे विंडोज 8 से हटाया गया था ?

गैजेट्स

रीसायकल बिन ( Recycle Bin )

स्टार्ट मेनु ( Start Menu )

विंडो कुंजी के माध्यम से सर्च

  1. वर्ड प्रोसेसर जो की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा है :

नोटपैड ( Notepad )

वर्डपैड ( Wordpad )

एडोब फोटोशोप ( Adobe Photoshop )

पेंट ( Paint )

  1. विंडोज 10 में कौन सी कुंजी संयोजन स्क्रीन पर सभी खुली खिड़कीयों को मिनीमाइज ( Minimize ) करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

Alt + M

Shift + M

Ctrl + D

Windows Key + D

 

RSCIT 17 सितम्बर 2017 परिणाम







RSCIT Answer key 2017 paper answer : – The (VMOU) goes to conduct RKCL rscit examination 2017 on date 17 september 2017 at totally different examination centers in Rajasthan state. RSCIT All Exam Paper Free Download At webcollection


17 September 2017 rscit answer key

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें