सामान्य ज्ञान : प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रश्नोत्तरी-4

चर्चित व्यक्ति | कला | फिल्म | प्रमुख तिथियाँ : सामान्य ज्ञान

1. विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 3 मई (B) 6 मई (C) 8 मई (D) 15 मई
Ans : (C)

2. संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 अप्रैल (B) 24 जनवरी (C) 24 सितम्बर (D) 24 अक्टूबर
Ans : (D)

3. ‘मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है–
(A) 20 अक्टूबर को (B) 4 जुलाई को (C) 8 अगस्त को (D) 10 दिसम्बर को
Ans : (D)

4. भारत में प्रतिवर्ष अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 सितम्बर (B) 2 अक्टूबर (C) 14 अक्टूबर (D) 20 दिसम्बर
Ans : (A)

5. 26 जुलाई को मनाया जाता है–
(A) वन महोत्सव दिवस (B) विश्व जनसंख्या दिवस (C) अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (D) कारगिल विजय दिवस
Ans : (D)

6. ‘विश्व वन्य जीव दिवस मनाया जाता है–
(A) 21 मार्च को (B) 4 अक्टूबर को (C) 5 जून को (D) 21 जून को
Ans : (B)

7. प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन के ‘रमन इफेक्ट, खोज के दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह निम्न में से किस तिथि पर मनाया जाता है?
(A) 27 फरवरी (B) 28 फरवरी (C) 28 मार्च (D) 28 अप्रैल
Ans : (B)

8. सबसे पहले निम्न वर्ष में एवरेस्ट शिखर पर विजय प्राप्त की गई थी–
(A) 1948 (B) 1953 (C) 1955 (D) 1957
Ans : (B)

9. निम्नलिखित राज्यों में से किसे बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
(A) गोवा (B) सिक्किम (C) हरियाणा (D) नागालैंड
Ans : (A)

10. निम्नलिखित व्यकितयों में से किस एक की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद–विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है? (A) इंदिरा गांधी (B) राजीव गांधी (C) महात्मा गांधी (D) संजय गांधी
Ans : (B)

11. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
(A) नार्वे (B) जापान (C) ब्रिटेन (D) फिनलैण्ड
Ans : (B)

12. ‘अरब सागर की रानी किस नगर को कहा जाता है?
(A) पणजी (B) सूरत (C) कोचीन (D) मुम्बई
Ans : (C)

13. निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 5 जून (B) 15 सितम्बर (C) 4 नवम्बर (D) 14 दिसम्बर
Ans : (D)

14. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व मितव्ययता दिवस मनाया जाता है?
(A) 16 अक्टूबर (B) 30 अक्टूबर (C) 7 नवम्बर (D) 30 नवम्बर
Ans : (B)

15. निम्नलिखित में से कौन–सा देश प्रात:काल शानित की भूमि (Land of the Morning Calm) के नाम से जाना जाता है?
(A) जापान (B) कोरिया (C) चीन (D) थाईलैण्ड
Ans : (B)

16. निम्नलिखित में से कौन–सा एक महाद्वीप ‘सफेद महाद्वीप कहलाता है?
(A) उत्तरी अमेरिका (B) अण्टार्कटिका (C) पूर्वी एशिया (D) यूरोप
Ans : (B)

17. शक सम्वत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेन्डर) का 1 चैत्र, ग्रिगेरियन कैलेन्डर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनुरूप है?
(A) 22 मार्च (B) 15 मई (C) 31 मई (D) 21 अप्रैल
Ans : (A)

18. निम्नलिखित में से कौन–सा दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 28 फरवरी (B) 4 मार्च (C) 5 जून (D) 16 सितंबर Ans : (C)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण