आवृत्ति से आप क्या समझते है

आवृत्ति से आप क्या समझते है

विद्युत धारा दो प्रकार की होती है –
● प्रत्यावर्ती धारा
● दिष्टधारा
प्रत्यावर्ती धारा में कई तरह के मान होते है जैसे – शिखर मान, RMS मान, आवृत्ति, औसत मान आदि ।

प्रत्यावर्ती धारा में चक्र ( cycle ) क्या है

प्रत्येक प्रत्यावर्ती धारा शून्य से प्रारंभ होकर अधिकतम धनात्मक मान से होते हुए पुनः शून्य होकर प्रथम अर्धचक्र पूरा करती है, जो धनात्मक अर्धचक्र कहलाता है । और फिर अधिकतम ऋणात्मक मान से होते हुए पुनः शून्य होकर अपना दूसरा अर्धचक्र पूरा करती है, जो ऋणात्मक अर्धचक्र कहलाता है । दोनों अर्धचक्रो को मिलाने पर यह एक पूर्ण प्रत्यावर्ती चक्र कहलाता है ।

आवर्ति क्या है

प्रत्यावर्ती धारा या वोल्टेज द्वारा 1 सेकंड में पूरे किये गए चक्रों की संख्या आवर्त्ति ( फ्रीक्वेंसी ) कहलाती है ।
उदहारण – अगर AC एक सेकेंड में 50 चक्र पूरा करती है तो उसकी आवर्त्ति 50 Hz होगी । आवर्त्ति का मात्रक Hz है और इसे को f से प्रदर्शित करते हैं ।
क्या है - आवृत्ति से आप क्या समझते है

आवर्तकाल क्या है 

AC को एक चक्र पूरा करने में लगने वाले समय को आवर्तकाल कहते हैं ।
आवर्तकाल = 1/आवर्त्ति

दिष्ट धारा की आवृत्ति कितनी होती है 

आदर्श दिष्ट धारा की आवृत्ति शून्य होती है ।

भारत में आवर्त्ति कितनी है

भारत में प्रत्यावर्ती धारा की आवर्त्ति 50 Hz है ।
विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में