Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 10

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(421)’घनिष्ठ’ की शुद्ध उत्तरावस्था है-

(A)घनिष्टतर
(B)घनिष्टतम
(C)घनिष्ठतर
(D)घनिष्ठतम
Answer- (C)

(422) संबंध कारक का चिह्न है-

(A)में, पर
(B)के लिए
(C)-रा, -रे, -री
(D)से
Answer- (C)

(423) निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-सा है ?

(A)आज
(B)यथा
(C)परन्तु
(D)लड़का
Answer- (D)

(424) ‘सभा में बीसियों लोग थे’- इसमें विशेषण का कौन-सा भेद है ?

(A)समुदाय वाचक
(B)परिमाण वाचक
(C)निश्चित संख्यावाचक
(D)अनिश्चित संख्यावाचक
Answer- (D)

(425) जो क्रिया अभी हो रही हो, उसे कहते है-

(A)सामान्य वर्तमान
(B)अपूर्ण भूत
(C)संदिग्ध वर्तमान
(D)संदिग्ध भूत
Answer- (B)

(426) कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है ?

(A)तेज
(B)पहला
(C)बुद्धिमान
(D)मीठा
Answer- (A)

(427) देश को हानि ‘जयचन्दों’ से होती है रेखांकित में संज्ञा है-

(A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
(D)द्रव्यवाचक
Answer- (A)

(428) ‘गरीबों को वस्त्र दो’ वाक्य में कारक है-

(A)करण कारक
(B)अपादान कारक
(C)सम्प्रदान कारक
(D)कर्म कारक
Answer- (D)

(429) तुम्हें क्या चाहिए रेखांकित का सर्वनाम भेद है-

(A)निजवाचक सर्वनाम
(B)प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C)संबंधवाचक सर्वनाम
(D)निश्चयवाचक सर्वनाम
Answer- (B)

(430) मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया रेखांकित में विशेषण है-

(A)गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C)परिमाणवाचक
(D)सार्वनामिक
Answer- (C)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(431) ”नल बूँद-बूँद टपक रहा है” वाक्य में रेखांकित है-

(A)विशेषण
(B) क्रिया
(C)क्रिया विशेषण
(D)सर्वनाम
Answer- (C)

(432) ‘सुमित सो रहा है’ वाक्य में क्रिया का भेद है-

(A)अकर्मक
(B) सकर्मक
(C)प्रेरणार्थक
(D)द्विकर्मक
Answer- (A)

(433) वाच्य कितने प्रकार के होते है ?

(A)तीन
(B) चार
(C)पाँच
(D)आठ
Answer- (A)

(434) अव्यय के भेद होते है-

(A)पाँच
(B) चार
(C)तीन
(D)दो
Answer- (B)

(435) निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा ?
आज धन … कोई नहीं पूछता

(A)के बिना
(B) साथ
(C)तक को
(D)कहाँ
Answer- (A)

(436) निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?

(A)यह मेरी निजी पुस्तक है
(B) आज अपनापन कहाँ है
(C)अपनों से क्या छिपाना
(D)आप भला तो जग भला
Answer- (D)

(437) शिव का विशेषण क्या है ?

(A)शिवेश
(B) शंकर
(C)शैव
(D)शैल
Answer- (C)

(438) ‘वह घर पहुँच गया’- इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है ?

(A)प्रेरणार्थक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C)संयुक्त क्रिया
(D)पूर्वकालिक क्रिया
Answer- (C)

(439) इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?

(A)ने
(B) को
(C)से
(D)के लिए
Answer- (A)

(440) शब्द जब वाक्य में प्रयुक्त होने की योग्यता प्राप्त करता है, तो उसे कहा जाता है-

(A)वाक्य
(B) ध्वनि
(C)पद
(D)समास
Answer- (C)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(441) पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है-

(A)रत्नगर्भा
(B) हिरण्यगर्भा
(C)वसुमती
(D)स्वर्णमयी
Answer- (A)

(442) अनिल का पर्यायवाची शब्द है-

(A)चक्रवात
(B) पावस
(C)पवन
(D)अनल
Answer- (C)

(443)मृगेन्द्र का पर्यायवाची शब्द है-

(A)शार्दूल
(B) अहि
(C)हिरन
(D)कुरंग
Answer- (A)

(444)तनु का पर्यायवाची शब्द है-

(A)शरीर
(B) झील
(C)चन्द्रमा
(D)खटिया
Answer- (A)

(445)पिशुन का पर्यायवाची शब्द है-

(A)पिशाच
(B) चुगलखोर
(C)पीसना
(D)बेईमान
Answer- (B)

(446)कुसुमेषु का पर्यायवाची शब्द है-

(A)कबूतर
(B) काला
(C)कामदेव
(D)आकाश
Answer- (C)

(447)कमल का पर्यायवाची शब्द है-

(A)रजनीगंधा
(B) गुलाब
(C)अम्बुज
(D)मल्लिका
Answer- (C)

(448) केदार का पर्यायवाची शब्द है-

(A)ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C)महेश
(D)इन्द्र
Answer- (C)

(449) समानार्थी शब्द का चयन कीजिए : नियति-

(A)चरित्र
(B) स्वभाव
(C)कर्म
(D)भाग्य
Answer- (D)

(450) समानार्थी शब्द का चयन कीजिए : नियति-

(A)चरित्र
(B) स्वभाव
(C)कर्म
(D)भाग्य
Answer- (D)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(451) स्थावर का विलोम शब्द है-

(A)सचल
(B) चंचल
(C)चेतन
(D)जंगम
Answer- (D)

(452) अथ का विलोम शब्द है-

(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
Answer- (B)

(453) अथ का विलोम शब्द है-

(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
Answer- (B)

(454) भूषण का विलोम शब्द है-

(A)विष्णु
(B) भूशक
(C)दूषण
(D)भूषा
Answer- (C)

(455) अवनि का विलोम शब्द है-

(A)आसमान
(B)आकाश
(C)अम्बर
(D)गगन
Answer- (C)

(456) हेय का विलोम शब्द है-

(A)हास्य
(B)हार
(C)ग्राम्य
(D)ग्राहय
Answer- (D)

(457) चिरंतन का विलोम शब्द है-

(A)अलौकिक
(B)लौकिक
(C)नश्वर
(D)नैसर्गिक
Answer- (C)

(458) निम्नलिखित में जो जोड़ा विपरीतार्थक नहीं है उसे चुने।

(A)आय-व्यय
(B)सरल-कठिन
(C)गुरु-लघु
(D)धर्म-अधम
Answer- (D)

(459) ब्रह्म का विपरीतार्थक शब्द है-

(A)जीव
(B)माया
(C)जगत
(D)अज्ञान
Answer- (A)

(460) उद्धत का विलोम शब्द है-

(A)सौम्य
(B)सौख्य
(C)उत्तम
(D)कोमल
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(461) विपरीतार्थक शब्द चुनिए- शोषक

(A)शोषित
(B)पोषक
(C)पोसक
(D)पोषित
Answer- (B)

(462) पाश्चात्य का विलोम शब्द है-

(A)प्रतीची
(B)प्राची
(C)पौर्वात्य
(D)प्रत्यक्ष
Answer- (C)

(463) सूक्ष्म का विलोम शब्द है-

(A)अदृश्य
(B)दृष्टव्य
(C)निश्चित
(D)स्थूल
Answer- (D)

(464) जो पहले कभी न हुआ हो-

(A)अदभुत
(B)अभूतपूर्व
(C)अपूर्व
(D)अनुपम
Answer- (B)

(465) जो कहा न जा सके-

(A)अकथनीय
(B)अक्षम्य
(C)अजर
(D)अगम्य
Answer- (A)

(466) समय की दृष्टि से अनुकूल-

(A)अनुकूल
(B)समानुकूल
(C)प्रतिकूल
(D)समयानुकूल
Answer- (D)

(467) जिसकी गर्दन सुन्दर है-

(A)सुदर्शन
(B)सुगत
(C)सुगर्दन
(D)सुग्रीव
Answer- (D)

(468) लौकिक-

(A)पकड़ लिया गया
(B)एक समान दिखने वाला
(C)लौकी से बना
(D)जो इस लोक की बात हो
Answer- (D)

(469) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-

(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
Answer- (D)

(470) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-

(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
Answer- (D)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(471) विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-

(A)अधिनियम
(B)नियम
(C)विनिमय
(D)अध्यादेश
Answer- (A)

(472) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-

(A)पारस्परिक
(B)नवागतरूप
(C)नवीनीकरण
(D)आधुनिकीकरण
Answer- (C)

(473) निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-

(A)प्रतिवेदन
(B)ज्ञापन
(C)परिपत्र
(D)अनुस्मारक
Answer- (D)

(474) जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-

(A)बागी
(B)विश्वासघाती
(C)देशद्रोही
(D)विद्रोही
Answer- (C)

(475) जंगल में लगने वाली आग-

(A)जठरानल
(B)दावानल
(C)बड़वानल
(D)कामानल
Answer- (B)

(476) रसास्वादन-

(A)किसी रस से भरा होना
(B)किसी विषय में मस्त रहना
(C)किसी रस का उपभोग करना
(D)किसी बात में रूचि लेना
Answer- (C)

(477) पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला

(A)उत्तरीय
(B)उत्तरायणी
(C)उत्तराधिकारी
(D)उत्तरापेक्षी
Answer- (D)

(478) वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते है

(A)गोधूलि
(B)सूर्यास्त
(C)सायं बेला
(D)अपराह
Answer- (A)

(479) आयु में बड़ा व्यक्ति

(A)कनिष्ठ
(B)वरिष्ठ
(C)ज्येष्ठ
(D)पूजनीय
Answer- (C)

(480) बिना घर का

(A)अनाथ
(B)अनाहत
(C)अनिकेत
(D)अनिग्रह
Answer- (C)

Hindi Grammar MCQ

(481) हमेशा रहनेवाला

(A)शाश्वत
(B)समसामयिक
(C)प्राणदा
(D)पार्थिव
Answer- (A)

(482) अंकेक्षक

(A)आय-व्याय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(B)अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(C)अंको के साथ खेलने वाला
(D)गणना करने वाला
Answer- (A)

(483) जिजीविषा

(A)जीवन से मुक्ति की इच्छा
(B)जीवन की इच्छा
(C)जीविका कमाने की इच्छा
(D)किसी चीज को पाने की तीव्र उत्कंठा
Answer- (B)

(484) पार्थिव

(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

(485) पार्थिव

(A)जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B)जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D)जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
Answer- (B)

(486) अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था।

(A)सरलता
(B)धैर्य
(C) तन्मयता
(D)धीरज
Answer- (C)

(487) पलकों को गिराए बगैर

(A)अपलक
(B)उन्मीलित
(C)निमीलित
(D)निर्निमेष
Answer- (D)

(488) किसी विषय की पूरी छान-बीन करना

(A)विवेचन
(B)विश्लेषण
(C)मीमांसा
(D)समीक्षा
Answer- (A)

(489) जिसके पास कुछ न हो

(A)अकिंचन
(B)निर्धन
(C)नंगा
(D)दरिद्र
Answer- (A)

(490) क्षेपक

(A)दूसरों को क्षमा कर देने वाला
(B)शत्रु पर घातक वार करने वाला
(C)किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(D)किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करनेवाला
Answer- (C)

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें