AC और DC Current में क्या अंतर है

AC और DC Current में क्या अंतर है

(What is the difference between AC and DC current)

 

Current दो प्रकार का होता है –
(1) Alternating Current (प्रत्यावर्ती धारा)
(2) Direct Current (दिष्ट धारा)

एसी और डीसी में क्या अंतर होता है (AC aur DC mein antar)

AC और DC Current - AC और DC Current में क्या अंतर है

(1) परिभाषा –
AC – AC धारा का मान तथा दिशा समय के साथ परिवर्तित होते है ।
DC  DC धारा का मान तथा दिशा नियत रहते हैं, समय के साथ नहीं बदलते ।
(2) उपयोग –
AC – आमतौर पर घरों मे उपयोग होने वाली धारा AC होती है जिसका उपयोग हम बल्बों, कूलर, पंखा, TV आदि मे करते हैं ।
DC – हमारे मोबाइल की बैट्री में DC current होता है इसके अलावा वैल्डिंग में, इलैक्ट्रोप्लेटिंग, बैट्री और सेल में DC करंट होता है ।
(3) उत्पादन –
AC – प्रत्यावर्ती धारा का उत्पादन आल्टरनेटर के द्वारा किया जाता है ।
DC – दिष्टधारा का उत्पादन जनित्र (जेनरेटर), डायनमो) से किया जाता है ।
(4) Voltage –
AC – AC का उत्पादन 33,000 volts तक किया जा सकता है ।
DC – DC का उत्पादन केवल 650 वोल्ट तक ही किया जा सकता है ।
(5) परिवर्तक –
● AC को DC में परिवर्तित करने वाली युक्ति डायोड (Rectifier) है ।
● DC को AC में परिवर्तित करने वालो युक्ति इन्वर्टर (Inverter) है ।

AC And DC Current in Hindi में जाने

AC करंट क्या होता है
What Is AC (Alternating Current)

AC का पूरा नाम अल्टरनेटिंग करंट (Alternating Current ) है और ये करंट एक निश्चित समय के बाद में अपनी दिशा (Direction) और मान (Value) बदलता है इसलिए इसे अल्टरनेटिंग करंट कह जाता है। आपको बता दे की अल्टरनेटिंग करंट से बहुत ज्यादा वोल्टेज पैदा किया जा सकता है इससे लगभग 33000 Volt तक पैदा किया जा सकता है। ईस करंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है और साथ ही इस करंट को ज्यादा दूरी तक भी आसानी से भेजा जा सकता है क्योंकि इसे ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है ओर इसी वजह से  पहले इसकी वोल्टेज को बढ़ाया जाता है फिर जहां पर भी भेजना है वहां पर भेज कर इसकी वोल्टेज को आवश्यकता के अनुसार कम कर दिया जाता है।

DC करंट क्या होता है
What Is DC (Direct Current)

DC जिसे डायरेक्ट करंट कहा जाता है वह होता है जो करंट दिशा (Direction) और मान (Value) नहीं बदलता है।
बता दे की आज कल हर जगह (AC) अल्टरनेटिंग करंट का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी काम है जहां पर डीसी करंट की जरूरत पड़ती है।

जैसे की किसी भी तरह की  बैटरी चार्ज करने के लिए सिर्फ डीसी करंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस वजह से डीसी करंट (DC) को बैटरियों में स्टोर किया जा सकता है लेकिन एसी करंट को स्टोर नहीं किया जा सकता है।

करंट को मापने के यंत्र जैसे कि मल्टीमीटर टेस्टर  में DC सप्लाई का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रोप्लेटिंग के काम में भी डीसी करंट का इस्तेमाल किया जाता है।

टीवी , रेडियो, कंप्यूटर, और मोबाइल के सभी काम डीसी करंट से होते है।

विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में